Tweets from PFL News
क्योंकि सच को जरूरत थी
सोमवार, 07 अक्टूबर 2024
ब्रेंकिग
न्यूज 

कोस्टगार्ड का पेपर हल करने के लेते थे 15 लाख:कंप्यूटर लैब को किराए पर लिया, ऐप से करते हैक; गैंग के 6 सदस्य गिरफ्तार-रविंद्र भाटी को धमकी देने वालों का हो एनकाउंटर:मारवाड़ राजपूत सभा के अध्यक्ष बोले- गोगामेडी को खो चुके; जेड श्रेणी की मिले सुरक्षा

अडानी ग्रुप के 4 दिन में 1.70 लाख करोड़ साफ

648 days ago   -    304 views

PFL News - अडानी ग्रुप के 4 दिन में 1.70 लाख करोड़ साफ

PFL NEWS BUSINESS DESK- भारतीय शेयर मार्केट में लगातार गिरते शेयरों के बीच, अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में भी भारी गिरावट दर्ज की गई.अडानी ग्रुप की कंपनियों के मार्केट कैप में भारी गिरावट दर्ज की गई है.अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों ने पिछले 4 दिनों में ऐसा ग़ोता लगाया कि 1.70 लाख करोड़ रुपये स्वाहा हो गए.

अडानी ग्रुप को चार दिनों में लगा 1.70 लाख करोड़ का गोता, मार्केट कैप 10  फीसदी घटा - Lagatar
बता दे की अडानी समूह की 7 कंपनियों के शेयरों का कॉम्बाइंड मार्केट कैप 17.04 लाख करोड़ रुपये हो गया है, जो 19 दिसंबर के 18.81 लाख करोड़ रुपये से 9.41 प्रतिशत कम है.प्रमुख रूप से अडानी एंटरप्राइज़ेज़ के मार्केट कैप में लगभग 40,000 करोड़ रुपये का नुक़सान हुआ है.इसके बाद नुक़सान के मामले में अडानी ट्रांसमिशन, अडानी टोटल गैस और अडानी ग्रीन एनर्जी हैं.पिछले सप्ताह अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट ऐसी स्थिति में दर्ज की गई है, जब 2022 में अडानी ग्रुप की कंपनियों ने शेयर मार्केट में शानदार प्रदर्शन किया है.

Tags GAUTAM ADANI BUSINESS SHARE MARKET BSE SENSEX STOCK MARKET ADANI GROUP

संबंधित पोस्ट