Tweets from PFL News
क्योंकि सच को जरूरत थी
शनिवार, 27 जुलाई 2024
ब्रेंकिग
न्यूज 

कोस्टगार्ड का पेपर हल करने के लेते थे 15 लाख:कंप्यूटर लैब को किराए पर लिया, ऐप से करते हैक; गैंग के 6 सदस्य गिरफ्तार-रविंद्र भाटी को धमकी देने वालों का हो एनकाउंटर:मारवाड़ राजपूत सभा के अध्यक्ष बोले- गोगामेडी को खो चुके; जेड श्रेणी की मिले सुरक्षा

मुकेश अंबानी ने गौतम अडानी को फिर पछाड़ा

541 days ago   -    242 views

PFL News - मुकेश अंबानी ने गौतम अडानी को फिर पछाड़ा

PFL NEWS BUSINESS DESK- देश के सबसे बड़े उद्योगपतियों की लिस्ट में शुमार रिलायंस कंपनी के मालिक मुकेश अंबानी एक बार फिर देश के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं. उन्होंने अडानी ग्रुप के मालिक गौतम अडानी को सबसे ज्यादा नेटवर्थ के मामले में पीछे छोड़ दिया है. यह जानकारी फोर्ब्स ने दी है. गौतम अडानी के शेयरों में आई गिरावट के चलते उनकी नेटवर्थ 83.9 अरब डॉलर हो गई है. 

जानिए कैसे मिलती है अंबानी-अडानी के घरों में नौकरी - Know how to get job in  Mukesh Ambani And Gautam Adani houses get lakhs salary and facilities -  India TV Hindi
रिलायंस के मालिक मुकेश अंबानी की नेटवर्थ अब 84.3 अरब डॉलर हो गई है. फोर्ब्स के मुताबिक, अडानी अब दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में 10वें नंबर पर हैं तो वहीं अंबानी 9वें नंबर पर. रिपोर्ट्स की मानें तो अडानी को पिछले 24 घंटों में 10 अरब डॉलर का घाटा हुआ है.
टॉप-10 अमीरों की सूची में सबसे पहले नंबर पर इस समय बर्नार्ड अर्नाल्ट बने हुए हैं. उनकी नेटवर्थ 214 अरब डॉलर है. दूसरे नंबर पर हैं एलन मस्क, जिनकी नेटवर्श 178.3 अरब डॉलर है. इसके बाद, तीसरे नंबर पर 126.3 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ जेफ बेजोस हैं.

Tags GAUTAM ADANI MUKESH AMBANI BUSINESS NEWS FORBES LIST TRENDING NEWS

संबंधित पोस्ट