Tweets from PFL News
क्योंकि सच को जरूरत थी
शनिवार, 27 जुलाई 2024
ब्रेंकिग
न्यूज 

कोस्टगार्ड का पेपर हल करने के लेते थे 15 लाख:कंप्यूटर लैब को किराए पर लिया, ऐप से करते हैक; गैंग के 6 सदस्य गिरफ्तार-रविंद्र भाटी को धमकी देने वालों का हो एनकाउंटर:मारवाड़ राजपूत सभा के अध्यक्ष बोले- गोगामेडी को खो चुके; जेड श्रेणी की मिले सुरक्षा

शेयरों में तेज गिरावट के बाद अडानी वापिस लिया FPO

541 days ago   -    265 views

PFL News - शेयरों में तेज गिरावट के बाद अडानी वापिस लिया FPO

PFL NEWS BUSINESS DESK- देश के सबसे बड़े उद्योगपतियों में शुमार गौतम अडानी की अडानी एंटरप्राइजेज ने बीते बुधवार को शेयरों में तेज गिरावट के बाद अपना FPO वापिस ले लिया.अडानी एंटरप्राइजेस के अध्यक्ष गौतम अडानी ने कहा कि कंपनी बोर्ड की आज हुई बैठक में निवेशको के हितों को देखते हुए इश्यू को वापस लेने का फैसला किया गया है.उन्होंने कहा कि इश्यू के वापस होने के बाद निवेशकों को उनके पैसे वापस लौटा दिए जाएंगे.

Adani FPO: अडानी ग्रुप ने 20 हजार करोड़ का FPO लिया वापस, लौटाए जाएंगे  निवेशकों के पैसे
शेयर बाजार में आज क्रेडिट सुइस के द्वारा ग्रुप के बॉन्ड्स मार्जिन लोन पर रोक लगाने के बाद अडानी एंटरप्राइजेस के स्टॉक में 35 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हई और स्टॉक 2128 के स्तर पर बंद हुआ उस समय एफपीओ के लिए फ्लोर प्राइस ही 3112 रुपये प्रति शेयर था.इसी के साथ अडानी एंटरप्राइजेज का मार्केट कैप घटकर 2,42,672.04 करोड़ रुपये पर आ गया है.उल्लेखनीय है कि अडानी एंटरप्राइजेस का एफपीओ 27 जनवरी को निवेश के लिए खुला और यह 31 जनवरी को बंद हुआ है.इस एफपीओ में दुनियाभर के दिग्गज निवेशकों ने दांव लगाए हैं. पिछले कुछ दिनों से अडानी समूह के शेयरों में तेजी से गिरावट हो रही है.

Tags गौतम अडानी FPO लिया वापिस SHARE MARKET TRENDING NEWS TOP NEWS BUSINESS NEWS

संबंधित पोस्ट