Tweets from PFL News
क्योंकि सच को जरूरत थी
सोमवार, 17 फरवरी 2025
ब्रेंकिग
न्यूज 

कोस्टगार्ड का पेपर हल करने के लेते थे 15 लाख:कंप्यूटर लैब को किराए पर लिया, ऐप से करते हैक; गैंग के 6 सदस्य गिरफ्तार-रविंद्र भाटी को धमकी देने वालों का हो एनकाउंटर:मारवाड़ राजपूत सभा के अध्यक्ष बोले- गोगामेडी को खो चुके; जेड श्रेणी की मिले सुरक्षा

बजट पेश होते ही शेयर बाजार की हुई बल्ले-बल्ले

747 days ago   -    350 views

PFL News - बजट पेश होते ही शेयर बाजार की हुई बल्ले-बल्ले

PFL NEWS BUSINESS DESK- आज देश का आम बजट पेश होते ही भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. संसद में नये वित्त वर्ष के लिए सर्वांगीण विकास और मजबूत बजट के पेश होते ही उत्साहित निवेशकों की चौतरफा लिवाली की बदौलत आज सेंसेक्स ने 1100 अंक से अधिक की छलांग लगाई.आपको बता दे की BSE का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1188.61 अंक की उड़ान भरकर 60 हजार अंक के स्तर के पार होकर 60738.51 पर पहुंच गया तो वहीं NSE का निफ्टी 287.05 अंक यानी 1.63 प्रतिशत की छलांग लगाकर 17949.20 अंक पर पहुंच गया.

Share Market Today : दो दिन गिरावट के बाद आज बढ़त बना सकता है बाजार, ICICI  और HDFC Bank पर नजर - share market today latest news update bse sensex nse  nifty
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 451 अंक की तूफानी तेजी लेकर 60001.17 अंक पर खुला और दमदार लिवाली की बदौलत 60730.40 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया.हालांकि बिकवाली के दबाव में 59807.68 अंक के निचले स्तर पर भी रहा.इसी तरह निफ्टी 149 अंक चढ़कर 17811.60 अंक पर खुला और अभी तक के सत्र के दौरान 17967.60 अंक के उच्चतम जबकि 17731.65 अंक के निचले स्तर पर भी रहा.

Tags BUDGET-2023 BUSINESS NEWS SHARE MARKET BSE SENSEX NIFFTY शेयर बाजार में उछाल

संबंधित पोस्ट