Tweets from PFL News
क्योंकि सच को जरूरत थी
बुधवार, 29 नवम्बर 2023

यह एक बुलबुला है जो जल्दी ही फूट जाएगा - राहुल गांधी

294 days ago   -    251 views

PFL News - यह एक बुलबुला है जो जल्दी ही फूट जाएगा - राहुल गांधी

PFL NEWS BUSINESS DESK - अडानी पर हिंडनबर्ग के द्वारा धोखाधडी और कई आरोप लगाए गए है जिससे अडानी ग्रुप बहुत प्रभावित हुआ है फिलहाल इन आरोपों को बेबुनियाद बताया  गया है वही दूसरी ओर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने बताया की राहुल गांधी ने यह पहले ही बता दिया था की अडानी ग्रुप की शेयर कीमतों में गिरावट होगी उन्होंने कहा की लोकसभा में एक सुरक्षा कर्मी ने राहुल गांधी को बताया की अडानी ग्रुप के शेयर अच्छा प्रदर्शन कर रहे है इस पर राहुल गांधी ने कहा की यह सिर्फ एक बुलबुला है जो जल्दी ही फूट जाएगा

दिग्विजय सिंह कोरोना का लेकर ये सब कहा उन्होंने कहा की कोरोना काल में काफी संख्या में लोगो की आय गिर गई लेकिन पूंजीपतियों की आय में कोई कमी नहीं आई जब सभी बाजार बंद थे तो उनके आय में बढ़ोतरी केसे हुई बीजेपी ने वादा किया था की वह विदेशो से काला धन वापस ले आएगी पर अभी तक ऐसा कुछ नहीं हुआ है हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद शेयर बाजार की गिरावट लगातार बढ़ रही है अडानी दुनिया के दूसरे नंबर पर थे आज वह 17 वें  नंबर पर आ चुके है

Tags HINDENBURG GAUTAM ADANI ADANI GROUP SHARE MARKET RAHUL GANDHI DIGVIJAY SINGH

संबंधित पोस्ट