Tweets from PFL News
क्योंकि सच को जरूरत थी
बुधवार, 29 नवम्बर 2023

World Cup : पीटीआई यानी प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया ने कन्फर्म कर दिया है कि इंग्लैंड के खिलाफ अश्विन खेलेंगे

33 days ago   -    46 views

PFL News - World Cup : पीटीआई यानी प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया ने कन्फर्म कर दिया है कि इंग्लैंड के खिलाफ अश्विन खेलेंगे

लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम की विकेट स्पिनर्स के अनुकूल मानी जाती है। इसलिए आर. अश्विन इंग्लैंड के खिलाफ 29 अक्टूबर को भारतीय प्लेइंग XI का हिस्सा होंगे। अश्विन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम में मौका मिला था, जहां उन्होंने 10 ओवर में 34 रन देकर 1 विकेट हासिल किया था। इसके बाद अश्विन बेंच पर बैठा दिए गए। उनकी जगह शार्दुल ठाकुर को वर्ल्ड कप में भारतीय प्लेइंग XI का हिस्सा बनाया गया। शार्दुल ठाकुर उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। गेंदबाजी में कभी उनसे 10 ओवर नहीं डलवाए गए और शार्दुल को बल्लेबाजी का मौका एक बार भी नहीं मिला। 

दिलचस्प यह है कि हार्दिक पांड्या की चोट के बाद हालात बदल गए। ऐसे में हार्दिक की जगह सूर्यकुमार यादव और शार्दुल ठाकुर की जगह मोहम्मद शमी न्यूजीलैंड के खिलाफ प्लेइंग XI में चुने गए। यह दोनों ही खिलाड़ियों का इस वर्ल्ड कप में पहला मैच था। मोहम्मद शमी ने 10 ओवर में 54 रन देकर 5 विकेट चटकाए और मैन ऑफ द मैच चुने गए। सूर्यकुमार यादव 2 रन बनाकर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए। हार्दिक पांड्या चोट की वजह से कम से कम अगले 3 मैच नहीं खेलेंगे। ऐसे में इतना तय हो गया है कि सूर्यकुमार यादव और मोहम्मद शमी में से कोई एक ही इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगा। PflNews मेंशन करके बताएं, आर. अश्विन सूर्यकुमार यादव और मोहम्मद शमी में से किसकी जगह इंग्लैंड के खिलाफ प्लेइंग XI में आ सकते हैं ?

यह भी पढे :-

Rajasthan - गोविन्द सिंह डोटासरा और ओमप्रकाश हुडला पर ED की रेड से बड़ी परेशानिया, राजस्थान में प्रवर्तन निदेशालय का बड़ा एक्शन

गुड़ामालानी विधायक कांग्रेस सरकार के मंत्री हेमाराम चौधरी ने लिया राजनीती से सन्यास, खड़गे को लिखा पत्र, राजनीति छोड़ने की बताई यह वजह

 

Tags world cup world cup 2023 cricket Mohamad Sami

संबंधित पोस्ट