Tweets from PFL News
क्योंकि सच को जरूरत थी
शनिवार, 27 जुलाई 2024
ब्रेंकिग
न्यूज 

कोस्टगार्ड का पेपर हल करने के लेते थे 15 लाख:कंप्यूटर लैब को किराए पर लिया, ऐप से करते हैक; गैंग के 6 सदस्य गिरफ्तार-रविंद्र भाटी को धमकी देने वालों का हो एनकाउंटर:मारवाड़ राजपूत सभा के अध्यक्ष बोले- गोगामेडी को खो चुके; जेड श्रेणी की मिले सुरक्षा

गोल गप्पे बेचेने वाले यशस्वी ने राजस्थान को दिलाई बड़ी जीत, जानें यशस्वी जायसवाल के क्रिकेटर बनने की कहानी...

441 days ago   -    160 views

PFL News - गोल गप्पे बेचेने वाले यशस्वी ने राजस्थान को दिलाई बड़ी जीत, जानें यशस्वी जायसवाल के क्रिकेटर बनने की कहानी...

राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने अपनी बल्लेबाजी से फैंस को काफी प्रभाविक किया है। राजस्थान रॉयल्स के यशस्वी जायसवाल इस जीत के हीरो रहे, उन्होंने 47 गेंद पर 98 रन की नॉटआउट पारी खेली। इससे राजस्थान पॉइंट्स टेबल में नंबर-3 पर आ गया और उनका रन रेट भी बाकी टीमों से बेहतर हो गया है। यशस्वी की बदौतल आईपीएल में गुरुवार यानि 11 मई को 56वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 13.1 ओवर में ही 9 विकेट से हरा दिया।

 

यशस्वी के संघर्ष की कहानी...

यशस्वी जयसवाल बचपन से ही क्रिकेटर बनना चाहते थे। उन्होंने बचपन से ही खिलाड़ी बनने का सपना देखना शुरू कर दिया था। वह 10 साल पहले से मुंबई, क्रिकेट खेलने के लिए आए थे। मुंबई जैसे महंगे शहर में अपने आप को सैटल कर पाना सबसे मुश्किल काम होता है। जब यह खिलाड़ी यहां आया तो, ना ही रहने के लिए घर था और ना ही उतने पैसे कि किराए का कमरा ले सके, इसलिए वह टेंट में सोता था।

 इस खिलाड़ी के पास संघर्ष के सिवाए कुछ नहीं था। खाने में अच्छा भोजन भी नसीब नहीं होता था, इसलिए पूरा दिन ग्लूकोज बिस्कुट खाकर गुजारा करना पड़ता था। मुंबई जैसे शहर में बिना जान पहचान के कोई जल्दी से काम पर भी नहीं रखता। वहीं अपना खर्च चलाने के लिए यशस्वी जयसवाल आजाद मैदान के पास गोलगप्पे बेचते थे।

 जिससे कुछ कमाई हो और वह मुंबई में अपना गुजर-बसर कर सकें। लेकिन, इस खिलाड़ी ने अपनी कड़ी मेहनत से सब कुछ बदल दिया। कहते हैं कि सपने वहीं देखते हैं, जिसके सपनों में उड़ान होती है। जयसवाल आज क्रिकेट में जाना माना नाम हैं। वह आईपीएल में खेलकर करोड़ों रूपये कमाते हैं। पैसा आ जाने के बावजूद इस खिलाड़ी ने अपने पुराने दिनों को नहीं भुलाया है। उन्होंने कहा था कि अपने संघर्ष के दिनों में मैं जैसा था, आज भी वैसा ही हूं

होम ग्राउंड पर हारी केकेआर, फिसलकर पहुंची 7वें पायदान पर

होम ग्राउंड पर करारी हार के बाद कोलकाता 5वें से 7वें नंबर पर पहुंच गया। उन्हें अब प्लेऑफ में क्वालिफाई करने के लिए सभी मैच जीतने के साथ बाकी टीमों के नतीजों पर भी निर्भर रहना है। वहीं टूर्नामेंट में आज मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच लीग स्टेज का 57वां मुकाबला खेला जाएगा। GT जीती तो प्लेऑफ में क्वालिफाई कर जाएगी और MI जीती तो राजस्थान को पीछे कर नंबर-3 पर आ जाएगी।

 

Tags @yashyas jaysawal @cricket @ipl 2023 @RRVSKKR #PFL News

संबंधित पोस्ट