World Cup 2023 : साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को 1 विकेट से हराकर वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया है पूरा देखे कैसा रहा कल का मैच
324 days ago - 121 views
|
|
साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को 1 विकेट से हराकर वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया है। पाकिस्तानी टीम टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 गेंद बाकी रहते 270 पर ऑल आउट हो गई। जवाब में साउथ अफ्रीका ने 16 गेंद बाकी रहते 9 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मैच में एक दुखद घटना भी हुई। पाकिस्तानी गेंदबाज शादाब खान फील्डिंग करते हुए सर और गर्दन में चोट लगा बैठे, इस कारण उसामा मीर उनकी जगह मैच खेले। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में अफगानिस्तान के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए 282 रन बनाने के बावजूद पाकिस्तान 8 विकेट से हारा था। लगा कि इस बार उसके द्वारा लक्ष्य का पीछा किया जाएगा, पर बाबर आजम ने टॉस जीतकर फिर से बैटिंग का ऐलान कर दिया।
साउथ अफ्रीकी टीम में कप्तान टेम्बा बावुमा की वापसी हुई, लुंगी एनगिडी और तबरेज शम्सी भी टीम में लौटे। वर्ल्ड कप में इस मैच से पहले दोनों टीमों के बीच 5 मैच हुए थे, 3 में साउथ अफ्रीका और 2 में पाकिस्तान को जीत मिली थी। 1999 के बाद दोनों टीमों के बीच विश्व कप में 2 ही मुकाबले हुए थे, दोनों में पाकिस्तान ने बाजी मारी थी। ये मुकाबले 2015 और 2019 में खेले गए। 2015 से पहले दोनों के बीच वर्ल्ड कप में 3 मैच हुए थे, सभी साउथ अफ्रीका ने जीते थे। यानी 21वीं सदी में वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका कभी पाकिस्तान को हरा नहीं पाया था।
पाकिस्तानी पारी तय समय पर शुरू हुई। अब्दुल्ला शफीक और इमाम उल हक जैसे सलामी बल्लेबाज अगर दीया लेकर ढूंढने जाएं, तब भी ना मिलें। दोनों ने अपना सौ परसेंट ट्रैक रिकॉर्ड इस मैच में भी कायम रखा। पाकिस्तान का स्कोर 6.3 ओवर में 38 रन था और दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन पहुंच चुके थे। मार्को यानसेन के पांचवें ओवर की तीसरी बैक ऑफ लेंथ गेंद पर पुल शॉट खेलने के प्रयास में अब्दुल्ला शफीक डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर लपके गए। उन्होंने 17 गेंद पर 9 रन की दर्शनीय पारी खेली। अपने भारत में अक्सर बिगड़ैल लड़के कहते हैं कि चचा विधायक हैं हमारे! कुछ इसी तरह इमाम उल हक भी कह सकते हैं कि चचा इंजमाम चयनकर्ता हैं हमारे।
मार्को यानसेन के सातवें ओवर की तीसरी गेंद आउटसाइड ऑफ फुलर लेंथ की थी। इमाम ने बगैर किसी फीट मूवमेंट के ड्राइव करने का प्रयास किया और गली में कैच दे दिया। उन्होंने भी 18 गेंद पर 12 रन की उम्दा पारी खेली। करो या मरो वाले मैच में पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाजों ने टीम के लिए कुछ नहीं किया। हर बार की तरह बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान 22 करोड़ पाकिस्तानियों का बोझ अपने कंधों पर उठाकर बीच मैदान पहुंच गए।
बाबर और रिजवान की आलोचना मत करिए, बल्कि इन पर रहम खाइए। लगभग सभी मैच में दोनों ओपनर पीठ दिखा कर चल देते हैं और इन दोनों को मुंह उठाकर पावरप्ले में ही मैदान पर आना पड़ता है। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 56 गेंद पर 48 रन की साझेदारी हुई। वैसे तो दोनों काफी धीमा खेलने के लिए बदनाम हैं, लेकिन आज रन रेट ठीक-ठाक मेंटेन किए हुए थे। साउथ अफ्रीका के दूसरे डेल स्टेन कहे जा रहे जेराल्ड कूटजी ने 17वें ओवर की पांचवीं गेंद ऑफ स्टंप के बाहर तेज शॉर्ट बॉल डाली।
वही एक्रॉस द लाइन पुल शॉट खेलने की बीमारी और विकेटकीपर के हाथ में एज। रिजवान ने बनाए 27 गेंद पर 31 और स्कोर 86 पर 3 आउट। अगला झटका पाकिस्तान को तबरेज शम्सी ने चचाजान इफ्तिखार अहमद के तौर पर दिया। इस रिस्ट स्पिनर के 26वें ओवर की पहली गेंद पर डाउन द ग्राउंड छक्का मारने के प्रयास में हुजूर लॉन्गऑन को लॉलीपॉप कैच दे बैठे। उन्होंने 31 गेंद पर बनाए 21 और स्कोर 129 पर 4 आउट।
इसके बाद अर्धशतक बनाकर खेल रहे बाबर आजम का सब्र भी जवाब दे गया। शम्सी के 28वें ओवर की पांचवीं गेंद पर स्वीप शॉट खेलने के प्रयास में बाबर LBW हो गए। उन्होंने 65 गेंद पर 50 रन बनाए। यही फर्क है विराट कोहली और बाबर आजम में! एक अर्धशतक जड़ने के बाद शतक लगाकर बल्ला हवा में उठा लेता है और दूसरा फिफ्टी पूरी करते ही वापस पवेलियन चल देता है। बाबर के जाने के बाद सऊद शकील और शादाब खान के बीच 73 गेंद पर 84 रन की साझेदारी हुई। यह इस पारी में पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप रही। जेराल्ड कूटजी ने फिर एक दफा ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट बॉल डाली। शादाब ने पुल शॉट खेलने का प्रयास किया और टॉप एज मिडविकेट के हाथ चला गया।
शादाब 43 पर आउट हुए और पाकिस्तान को 225 पर छठा झटका लगा। अगले 42 गेंद पर 45 रन जोड़कर पाकिस्तान ऑलआउट हो गया। सऊद शकील ने पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा 52 रन बनाए। वह शम्सी के 43वें ओवर की पहली गेंद को कट करने के प्रयास में विकेटकीपर को कैच थमा बैठे। रिस्ट स्पिनर तबरेज शम्सी ने 10 ओवर में 60 रन देकर सबसे ज्यादा 4 शिकार किए। विकेट के लिहाज से 271 का टारगेट कोई मुश्किल नजर नहीं आ रहा था।
गौर करने वाली बात यह है कि अफगानिस्तानी रिस्ट स्पिनर नूर अहमद ने भी पाकिस्तान के खिलाफ 10 ओवर में 49 रन देकर 3 विकेट हासिल किए थे। मार्को यानसेन ने 9 ओवर में 43 रन देकर 3 विकेट चटकाए। जेराल्ड कूटजी ने 9 ओवर में 43 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए। 1 सफलता लुंगी एनगिडी के हाथ लगी। आपने भी क्रिकेट में एक कहावत सुनी होगी, लॉ ऑफ द एवरेजेज। यानी अगर आप लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, तो बीच में एक पारी खराब जरूर आएगी।
क्विंटन डी कॉक इस वर्ल्ड कप के 5 मैच में 3 शतक जड़ चुके थे। शाहीन शाह अफरीदी के चौथे ओवर की तीसरी शॉर्ट बॉल को पुल करने के प्रयास में शॉट मिसटाइम हुआ और डी कॉक डीप स्क्वायर लेग फील्डर के हाथ कैच दे बैठे। मोहम्मद वसीम जूनियर के 10वें ओवर की पांचवीं शॉर्ट गेंद पर टेम्बा बावुमा स्क्वायर लेग फील्डर के हाथ कैच थमा बैठे। उन्होंने 27 गेंद पर 4 चौकों और 1 छक्के की मदद से 28 रन बनाए।
रासी वान डर डसन को उसामा मीर ने फ्लैट गेंद पर 39 गेंद खेलते हुए 21 रन बनाने के बाद LBW किया। मोहम्मद वसीम जूनियर के 22वें ओवर की चौथी शॉर्ट गेंद पर हेनरिक क्लासेन का टॉप एज थर्डमैन के हाथ पहुंच गया। उन्होंने 10 गेंद पर 12 रन बनाए। स्कोर 136 पर 4 आउट। यहां से जीत के लिए 170 गेंद पर 135 रन की दरकार थी। ऐडन मार्करम और किलर मिलर की जोड़ी मैदान पर थी। दोनों के बीच 69 गेंद पर 70 रन की साझेदारी हुई।
शाहीन अफरीदी के 34वें ओवर की पहली शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद पर मिलर रिजवान को कैच दे बैठे। 206 पर आधी अफ्रीकी टीम पवेलियन लौट गई। अब 101 गेंद पर 66 रन चाहिए थे और साउथ अफ्रीका के 5 विकेट बाकी बचे थे। मार्को यानसेन को लोअर ऑर्डर में बड़े शॉट्स के लिए जाना जाता है। उन्होंने 14 गेंद पर 20 रन बना भी दिए, लेकिन फिर हारिस रऊफ का शिकार हो गए।
37वें ओवर की पांचवीं गेंद पर हारिस रऊफ ने चेंज ऑफ पेस किया। बॉल का टप्पा ऑफ स्टंप के बाहर था और मार्को जानसेन ने लेग स्टंप के बाहर निकलकर स्टीयर करने का प्रयास किया। बैकवर्ड पॉइंट पर बाबर आजम को कैच थमा दिया। स्कोर 235 पर 6 आउट। अब 250 के स्कोर पर साउथ अफ्रीका को बैक टू बैक 2 झटके लगे। सबसे पहले उसामा मीर के 41वें ओवर की दूसरी टॉस्ड अप गेंद को एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से खेलने के चक्कर में ऐडन मार्करम बैकवर्ड पॉइंट पर कैच दे बैठे। उन्होंने 93 गेंद पर 7 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 91 रन की पारी खेली। जेराल्ड कूटजी शाहीन अफरीदी के 42वें ओवर की पहली लेंथ डिलीवरी पर 10 रन बनानर विकेटकीपर को कैच थमा बैठे।
यहां से जीत के लिए 53 गेंद पर 21 रन की दरकार थी। मैदान पर केशव महाराज और लुंगी एनगिदी की जोड़ी थी। एनगिदी हारिस रऊफ के 46वें ओवर की तीसरी गेंद पर कॉट एंड बोल्ड हो गए। उन्होंने 14 गेंद पर बनाए 4 और स्कोर 260 पर 9 आउट। अब अंतिम जोड़ी मैदान पर थी और जीत के लिए 27 गेंद पर 11 रन चाहिए था। महाराज का साथ देने तबरेज शम्सी ग्राउंड पर आ चुके थे। मोहम्मद नवाज के 48वें ओवर की दूसरी गेंद पर चौका जड़कर केशव महाराज ने साउथ अफ्रीका को जीत दिला दी। पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए। हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर और उसामा मीर ने 2-2 सफलता अर्जित की। pflnews को मेंशन कर इस वर्ल्ड कप के सबसे थ्रिलर मैच पर अपनी राय बताएं।
यह भी पढे :-
Neem Karoli Baba: नीम करोली बाबा का ये मंत्र पूरी कर देगा जीवन की हर ख्वाहिश
77 days ago - 134 views
मंत्री-विधायकों को सोशल मीडिया पर जानलेवा धमकियों का ट्रेंड
133 days ago - 182 views
मुख्य खबरे : एक और मासूम को निगल गई 'कोटा फैक्ट्री' PFL न्यूज़ हेडलाइंस टुडे
138 days ago - 318 views
हनुमान जी को कैसे मिला चिरंजीवी होने का वरदान?
139 days ago - 261 views
संबंधित पोस्ट
कोहली तोड़ेंगे सचिन का एक और रिकॉर्ड, अभी तक एक वर्ल्डकप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम
311 days ago - 337 views
world Cup 2023 : एंजलो मैथ्यूज को टाइम आउट करार देने का सच आया सामने, अंपायर मराइस इरासमस ने क्या कहा ?
314 days ago - 213 views
Sachin Tendulkar : नाक से खून गिरने के बावजूद पाकिस्तानी गेंदबाजों का घमंड तोड़ा फिर वही लड़का बना क्रिकेट का भगवान
320 days ago - 175 views
जसप्रीत बुमराह ने कहा है, आलोचक मेरा करियर खत्म कर चुके थे मेरी इंजरी पर लोग कह रहे थे कि मैं कभी वापस नहीं आऊंगा
321 days ago - 114 views
अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराकर पॉइंट्स टेबल में पांचवां स्थान हासिल कर लिया है
321 days ago - 136 views
Cricket : भारत ने अंग्रेजों को 100 रन से धूल चटा दी है। टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले खेलते हुए 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 229 रन बनाए।
322 days ago - 135 views
ODI World Cup 2023 : इंजरी की वजह से कब खेल पाएंगे हार्दिक पंड्या, जानें किस दिन होगी ग्राउंड में वापसी
325 days ago - 177 views
2007 T-20 वर्ल्ड कप फाइनल में पाक के खिलाफ 4 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट चटकाने वाले इरफान पठान को जन्मदिन मुबारक
325 days ago - 135 views
World Cup : पीटीआई यानी प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया ने कन्फर्म कर दिया है कि इंग्लैंड के खिलाफ अश्विन खेलेंगे
326 days ago - 209 views
टीम इंडिया को सपोर्ट करने पहुंचे कई बड़े सितारे।
338 days ago - 118 views
भारत-पाक मैच से होटलो में बुकिंग फुल।
341 days ago - 128 views
जब धोनी से पूछा गया IPL से रिटायरमेंट के बारे में तो क्या जबाव दिया? पढ़े...
481 days ago - 222 views
केएल राहुल ने ट्रोलिंग के खिलाफ पहली बार तोड़ी चुप्पी, बोले- मुझे बहुत नफरत...
488 days ago - 156 views
जयपुर में IPL 2023 का आखिरी मैच आज; राजस्थान रॉयल्स और RCB के प्लेयर पहुंचे स्टेडियम
491 days ago - 160 views
गोल गप्पे बेचेने वाले यशस्वी ने राजस्थान को दिलाई बड़ी जीत, जानें यशस्वी जायसवाल के क्रिकेटर बनने की कहानी...
493 days ago - 181 views
जयपुर में आज होगा राजस्थान और हैदराबाद के बीच मुकाबला:चहल-सैमसन ने की जमकर प्रैक्टिस
497 days ago - 185 views
मैदान में भिड़ गये विराट कोहली और गौतम गंभीर, दोनों का हुआ तगड़ा नुकसान; जानें पूरा मामला
503 days ago - 204 views
SMS में आईपीएल मैच से पहले शुरू हुआ विवाद:स्टेडियम में किए गए अवैध निर्माण को सील करने पहुंचे खेलमंत्री चांदना
516 days ago - 238 views
IPL 2023, LSG vs SRH लखनऊ-हैदराबाद मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल
527 days ago - 274 views
नागपुर पिच के बाद अब इंदौर पिच विवादो में
565 days ago - 302 views