Tweets from PFL News
क्योंकि सच को जरूरत थी
शनिवार, 02 नवम्बर 2024
ब्रेंकिग
न्यूज 

कोस्टगार्ड का पेपर हल करने के लेते थे 15 लाख:कंप्यूटर लैब को किराए पर लिया, ऐप से करते हैक; गैंग के 6 सदस्य गिरफ्तार-रविंद्र भाटी को धमकी देने वालों का हो एनकाउंटर:मारवाड़ राजपूत सभा के अध्यक्ष बोले- गोगामेडी को खो चुके; जेड श्रेणी की मिले सुरक्षा

अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराकर पॉइंट्स टेबल में पांचवां स्थान हासिल कर लिया है

367 days ago   -    164 views

PFL News - अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराकर पॉइंट्स टेबल में पांचवां स्थान हासिल कर लिया है

अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराकर पॉइंट्स टेबल में पांचवां स्थान हासिल कर लिया है। पहले अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 241 पर ऑलआउट किया, फिर 45.2 ओवर में 3 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। 4 विकेट चटकाने वाले फजल हक फारुकी को मैन ऑफ द मैच चुना गया। महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। फजल हक फारूकी ने छठे ओवर की दूसरी गेंद पर करुणारत्ने को 15 के निजी स्कोर पर LBW कर दिया। श्रीलंका को 22 पर पहला झटका लग गया। दूसरे विकेट के लिए 77 गेंद पर 62 रन की साझेदारी हुई। अजमतुल्लाह के 19वें ओवर की पहली गेंद पर पाथुम निसंका विकेटकीपर को कैच दे बैठे। 

 

दूसरे विकेट के लिए जोड़े गए 62 रन श्रीलंका के लिए पूरे मैच में सबसे बड़ी साझेदारी रही। पाथुम निसंका 46 रन के साथ श्रीलंका के हाईएस्ट स्कोरर रहे। कप्तान कुसल मेंडिस ने 39, समरविक्रमा ने 36 और एंजलो मैथ्यूज ने 23 रन बनाए। अंतिम लम्हों में महेश थीक्षणा ने 29 रन की पारी खेली। श्रीलंका 49.3 ओवर में 241 पर ऑलआउट हो गई। अफगानिस्तान के लिए फजल हक फारूकी ने 10 ओवर में 1 मेडन के साथ 34 रन देकर 4 विकेट चटकाए। मुजीब उर रहमान ने 10 ओवर में 38 रन देकर 2 सफलता हासिल की। अजमतुल्लाह और राशिद खान को 1-1 विकेट मिला। जवाब में रहमतुल्लाह गुरबाज मदुशंका के पहले ओवर की चौथी इनस्विंगर पर बगैर खाता खोले बोल्ड हो गए। अब तक अफगानिस्तान के स्कोरबोर्ड पर भी कोई रन नहीं लगा था। 

 

इसके बाद मदुशंका ने 17वें ओवर की पांचवीं शॉर्ट बॉल पर रैम्प शॉट खेलने के प्रयास में इब्राहिम जादरान को थर्डमैन में कैच करा दिया। इब्राहिम ने बनाए 39 और अफगानिस्तान का स्कोर 73 पर 2 आउट। रजिथा के 28वें ओवर की अंतिम गेंद पर रहमत शाह मिडऑन को कैच दे बैठे। उन्होंने 74 गेंद पर 7 चौकों की मदद से 62 रन बनाए। अफगानिस्तान को 131 पर तीसरा झटका लगा। चौथे विकेट के लिए 112 गेंद पर 111 रन जोड़कर कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी और अजमतुल्लाह ने 28 गेंद बाकी रहते अफगानिस्तान को मंजिल तक पहुंचा दिया। अजमतुल्लाह 63 गेंद पर 6 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 73 पर नाबाद रहे। कप्तान शहीदी ने 74 गेंद पर 2 चौकों और 1 छक्के की मदद से 58 रनों की पारी खेली। pflnews को मेंशन कर मित्र देश अफगानिस्तान को जीत की बधाई दीजिए। 

 

यह भी पढे :-

Rajasthan Election 2023 : टोंक में AAP के गेम प्लान पर टिकीं सबकी नजर, सचिन पायलट की राह में मुश्किलें

 

Onion Price : एक तरफ त्योहारों का सीजन सुरु हो गया है वही प्याज के बढ़ते दाम रुलाने लोगो को रुलाने लगा है

Tags world cup 2023 ODI World Cup World Cup

संबंधित पोस्ट