Tweets from PFL News
क्योंकि सच को जरूरत थी
बुधवार, 29 नवम्बर 2023

world Cup 2023 : एंजलो मैथ्यूज को टाइम आउट करार देने का सच आया सामने, अंपायर मराइस इरासमस ने क्या कहा ?

21 days ago   -    28 views

PFL News - world Cup 2023 : एंजलो मैथ्यूज को टाइम आउट करार देने का सच आया सामने, अंपायर मराइस इरासमस ने क्या कहा ?

अंपायर मराइस इरासमस ने कहा है, मुझे पता ही नहीं चला कि एंजलो मैथ्यूज का हेलमेट टूट गया है। मैथ्यूज ने यह बात श्रीलंका के खिलाफ 3 विकेट से मैच हारने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताई। एंजलो मैथ्यूज ने कहा कि अंपायर इरासमस ने श्रीलंका ने क्रिकेट टीम के कोच से कहा, मुझे जानकारी नहीं थी कि मैथ्यूज का हेलमेट टूट गया है। इसलिए मैंने उन्हें टाइम आउट करार दे दिया। अब सवाल यह खड़ा हो रहा है कि अंपायर मराइस इरासमस को सचमुच हेलमेट टूटने का पता नहीं चला या उन्हें ICC की कार्रवाई का डर सता रहा है। दरअसल श्रीलंकन क्रिकेट बोर्ड ने फैसला किया है कि गलत निर्णय के खिलाफ वह सबूत के साथ शिकायत दर्ज करेगा। 

 

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में श्रीलंका टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी कर रही थी। शाकिब अल हसन के 25वें ओवर की दूसरी गेंद पर समरविक्रमा आगे निकलकर आए, लेकिन शॉट सीधा मिडविकेट फील्डर के हाथ खेल बैठे। अगले बल्लेबाज अनुभवी श्रीलंकाई खिलाड़ी 37 वर्षीय एंजलो मैथ्यूज थे। इसमें कहीं कोई शक नहीं कि मैथ्यूज दूसरे बल्लेबाजों की तुलना में थोड़ी देर से ग्राउंड पर आए। अक्सर आपने देखा होगा, रोहित या शुभमन के आउट होने के बाद विराट तुरंत मैदान पर घुस जाते हैं। मैथ्यूज ने वैसी फुर्ती नहीं दिखाई। जब एंजलो मैथ्यूज बल्लेबाजी के लिए तैयार हो रहे थे, तभी उनके हेलमेट का स्ट्रैप टूट गया। मैथ्यूज ने गार्ड लेने से इनकार कर दिया और डगआउट की तरफ नया हेलमेट भेजने के लिए इशारा किया। जिस वक्त मैथ्यूज का हेलमेट टूटा, पुराने बल्लेबाज का कैच कंप्लीट हुए 1 मिनट 55 सेकंड हो चुके थे। 

 

नया हेलमेट आते-आते यह वक्त 3 मिनट को पार कर गया। ऐसे में शाकिब अल हसन ने टाइम आउट किया अपील कर दी। अंपायर मराइस इरासमस ने मैथ्यूज को आउट करार दे दिया। एंजलो मैथ्यूज ने शाकिब से अपील वापस लेने की बहुत विनती की, लेकिन वह नहीं माने। मराइस इरासमस ने कहा कि जब तक शाकिब अपील वापस नहीं लेंगे, तब तक मैं कुछ नहीं कर सकता। आपको आउट होकर वापस पवेलियन जाना ही होगा। एंजलो मैथ्यूज जब वापस पवेलियन लौटे, तब उनकी आंखों में आंसू आ गए। वह इंटरनेशनल क्रिकेट में टाइम आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बन चुके थे। pflnews को मेंशन कर बताएं, क्या अंपायर मराइस इरासमस को सचमुच पता नहीं चला कि मैथ्यूज का हेलमेट टूट गया है या वह ICC की कार्रवाई से बचने का प्रयास कर रहे हैं ?

 

यह भी पढ़े :

चुनाव राजस्थान चुनाव 2023 : कांग्रेस के सभी प्रत्यासियो का ऐलान, जानिए कैसे उमीदवारो का जाल बिछाया कांग्रेस ने

 

Tags world cup world cup 2023 एंजलो मैथ्यूज

संबंधित पोस्ट