Tweets from PFL News
क्योंकि सच को जरूरत थी
गुरुवार, 05 दिसम्बर 2024
ब्रेंकिग
न्यूज 

कोस्टगार्ड का पेपर हल करने के लेते थे 15 लाख:कंप्यूटर लैब को किराए पर लिया, ऐप से करते हैक; गैंग के 6 सदस्य गिरफ्तार-रविंद्र भाटी को धमकी देने वालों का हो एनकाउंटर:मारवाड़ राजपूत सभा के अध्यक्ष बोले- गोगामेडी को खो चुके; जेड श्रेणी की मिले सुरक्षा

SMS में आईपीएल मैच से पहले शुरू हुआ विवाद:स्टेडियम में किए गए अवैध निर्माण को सील करने पहुंचे खेलमंत्री चांदना

596 days ago   -    255 views

PFL News - SMS में आईपीएल मैच से पहले शुरू हुआ विवाद:स्टेडियम में किए गए अवैध निर्माण को सील करने पहुंचे खेलमंत्री चांदना

जयपुर में आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) को लेकर विवाद शुरू हो गया है। एसएमएस स्टेडियम में करवाए गए एक निर्माण को लेकर खेल मंत्री अशोक चांदना ने आपत्ति की है। इस निर्माण के हिस्से को सील करने की आज कार्यवाही हो सकती है। इसको लेकर चांदना बुधवार सुबह स्टेडियम पहुंचे हैं।

चांदना का आरोप है कि RCA ने खेल परिषद के साथ हुए एमओयू का उल्लंघन किया है। स्टेडियम में निर्धारित स्थान से ज्यादा पर निर्माण कराया है। यह पूरी तरह से गलत है। इसकी जांच के निर्देश दिए हैं। नोटिस दे दिया गया है। वहीं, आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने इस निर्माण को अवैध नहीं बताया है।

स्टेडियम में बाउंसर को देखकर भड़के मंत्री

बुधवार सुबह खेल मंत्री स्टेडियम पहुंचे। मेन गेट पर खड़े बाउंसर को देख चांदना ने जमकर लताड़ लगाई। उन्होंने कहा- यह किसे डराने के लिए यहां खड़े किए हैं। इन्हें 1 मिनट में यहां से हटा लेना। वरना मुझसे बुरा कोई नहीं होगा। यह खिलाड़ियों का स्टेडियम है। उन्हें ही अंदर जाने से रोका जा रहा है। जो पूरी तरह गलत है।

बता दें कि खेल मंत्री अशोक चांदना मंगलवार शाम सवाई मानसिंह स्टेडियम में निरीक्षण करने पहुंचे थे। तब उन्होंने राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा स्टेडियम में किए गए अवैध निर्माण और कब्जे को लेकर नाराजगी जाहिर की थी। वहीं, देर रात आरसीए को अवैध निर्माण हटाने के लिए नोटिस भी दे दिया था। इसके बाद देर रात राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष वैभव गहलोत भी सवाई मानसिंह स्टेडियम पहुंचे थे। उन्होंने किसी भी तरह के अवैध निर्माण होने की बात से इनकार किया था इसके बाद अब वैभव गहलोत और अशोक चांदना स्टेडियम विवाद को लेकर आमने-सामने हो गए हैं।

यह है विवाद

चांदना ने कहा- IPL के आयोजन से पहले RCA ने SMS स्टेडियम में दो नए सीटिंग बॉक्स का निर्माण करवाया है। RCA ने बेवजह कब्जा कर लिया है। अस्थायी स्टैंड की वजह से खेल विभाग के कर्मचारी ऑफिस में भी नहीं जा पा रहे हैं। इसको लेकर उन्होंने नाराजगी जताई।

आज होना है मुकाबला

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में बुधवार को तीन साल के लंबे इंतजार के बाद IPL मैच होना है। इसमें राजस्थान रॉयल्स की टीम लखनऊ सुपर जॉयंट्स से भिड़ेगी। इस बार दर्शकों के लिए स्टेडियम में खास व्यवस्था की गई है। पहली बार दर्शक बिना जालियों के खिलाड़ियों को सीधे मैदान पर खेलते हुए देख सकेंगे। इसके लिए RCA ने स्टेडियम में जालियों की जगह स्पेशल ट्रांसपरेंट ग्लास लगाए हैं। स्टेडियम में दो नए सीटिंग बॉक्स भी बनाए गए हैं।

Tags @ashokchandana#sms#ipl#ipl2023#sports#news#jda#pflnews

संबंधित पोस्ट