Tweets from PFL News
क्योंकि सच को जरूरत थी
गुरुवार, 05 दिसम्बर 2024
ब्रेंकिग
न्यूज 

कोस्टगार्ड का पेपर हल करने के लेते थे 15 लाख:कंप्यूटर लैब को किराए पर लिया, ऐप से करते हैक; गैंग के 6 सदस्य गिरफ्तार-रविंद्र भाटी को धमकी देने वालों का हो एनकाउंटर:मारवाड़ राजपूत सभा के अध्यक्ष बोले- गोगामेडी को खो चुके; जेड श्रेणी की मिले सुरक्षा

Rajasthan - गोविन्द सिंह डोटासरा और ओमप्रकाश हुडला पर ED की रेड से बड़ी परेशानिया, राजस्थान में प्रवर्तन निदेशालय का बड़ा एक्शन

406 days ago   -    208 views

PFL News - Rajasthan - गोविन्द सिंह डोटासरा और ओमप्रकाश हुडला पर ED की रेड से बड़ी परेशानिया, राजस्थान में प्रवर्तन निदेशालय का बड़ा एक्शन

कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा : एक तरफ जहां सभी नेता राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारी में लगे हुए हैं, अपने प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं वहीं कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की परेशानियां बढ़ गई है. पीसीसी चीफ के घर दिल्ली और राजस्थान की ईडी टीम ने रेड डाली है. इसी के चलते उनकी परेशानिया और बढ़ती नजर आ रही हैं उनके परिवार और गोविंद सिंह डोटासरा पर दिल्ली और राजस्थान की इडी टीम एक्शन ले रही है |

 

गोविंद सिंह डोटासरा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कांग्रेस के लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र से गोविंद सिंह डोटासरा विधायक और राजस्थान सरकार मे पीसीसी चीफ है |

पूछताछ के दौरान

जानकारी के अनुसार यह भी पता चला है कि ईडी की टीम गोविंद सिंह डोटासरा के सहित उनके रिश्तेदारों के घर भी पहुंची है मामला यह बताया जा रहा है कि आरपीएससी पेपर लीक केस में गुरुवार को पृवत॔न निदेशालय ने पहली बार गोविंद सिंह डोटासरा के घर पर छापा मारा है. जानकारी के अनुसार यह भी बताया जा रहा है कि ईडी टीम डोटासरा के जयपुर आवास समेत सीकर में भी उनके निजी निवास पर भी पहुंची है जहां उन्होंने पीसीसी चीफ के रिश्तेदारों और परिवार वालों से पूछताछ की |

निर्दलीय विधायक भी आए ईडी की चपेट में

जानकारी के अनुसार बताया बताया जा रहा है की महुआ से कांग्रेस के प्रत्याशी ओमप्रकाश हुडला के साथ ठिकानों पर भी परवर्तन निदेशालय के द्वारा छापा मारा गया है इसके साथ यह भी बताया जा रहा है कि यह मामला भी पेपर लीक से जुड़ा हुआ हो सकता है |

यह भी पढे :-

सेना से सरकारी योजनाओं के प्रचार मामले में, कांग्रेस ने बीजेपी को घेरा

असम के राज्यपाल से मिलने पहुंची वसुंधरा राजे

 

Tags govind singh dotasra ed congress rajasthan

संबंधित पोस्ट