Tweets from PFL News
क्योंकि सच को जरूरत थी
सोमवार, 16 सितम्बर 2024
ब्रेंकिग
न्यूज 

कोस्टगार्ड का पेपर हल करने के लेते थे 15 लाख:कंप्यूटर लैब को किराए पर लिया, ऐप से करते हैक; गैंग के 6 सदस्य गिरफ्तार-रविंद्र भाटी को धमकी देने वालों का हो एनकाउंटर:मारवाड़ राजपूत सभा के अध्यक्ष बोले- गोगामेडी को खो चुके; जेड श्रेणी की मिले सुरक्षा

Cricket : भारत ने अंग्रेजों को 100 रन से धूल चटा दी है। टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले खेलते हुए 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 229 रन बनाए।

322 days ago   -    135 views

PFL News - Cricket : भारत ने अंग्रेजों को 100 रन से धूल चटा दी है। टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले खेलते हुए 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 229 रन बनाए।

भारत ने अंग्रेजों को 100 रन से धूल चटा दी है। टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले खेलते हुए 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 229 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड को 34.5 ओवर में 129 पर ढेर कर दिया। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने 7 ओवर में 22 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए। जसप्रीत बुमराह ने 6.5 ओवर में 32 रन देकर 3 सफलता हासिल की। कुलदीप यादव ने 8 ओवर में 24 रन देकर 2 शिकार किया। रवींद्र जडेजा को 7 ओवर में 16 रन देकर 1 सफलता मिली। 10 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 87 रन की पारी खेलने वाले रोहित शर्मा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। इस जीत के साथ ही भारत पॉइंट्स टेबल में टॉप पोजीशन पर पहुंच गया। भारत ने 6 मैच खेले हैं और सब जीते हैं। रोहित शर्मा इस वर्ल्ड कप में दूसरी बार मैन ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाले पहले कप्तान बन गए। अब पूरे मैच का सूरत-ए-हाल पढ़िए।

 

लखनऊ का इकाना स्टेडियम और उसका डबल पेस वाला विकेट। उस पर से इंग्लैंड के लेफ्ट आर्म पेसर डेविड विली और क्रिस वोक्स का नई गेंद से आतंक। शुभमन गिल 9 रन बनाकर वोक्स के चौथे ओवर की अंतिम फुलर लेंथ गेंद पर बैट-पैड के बीच वाले गैप से बोल्ड हो गए। विराट का खाता नहीं खुल सका। वह डेविड विली के सातवें ओवर की पांचवीं गेंद को आगे बढ़कर सर्किल के ऊपर से उड़ाने के चक्कर में मिडऑफ पर खड़े बेन स्टोक्स को कैच दे बैठे। क्रिस वोक्स के 12वें ओवर की पांचवीं शॉर्ट गेंद पर पुल शॉट खेलने के प्रयास में श्रेयस का टॉप एज मिड ऑन के हाथ चला गया। श्रेयस ने बनाए 4 और स्कोर 40 पर 3 आउट। पता नहीं इंडियन टीम मैनेजमेंट कब तक श्रेयस अय्यर को शॉर्ट पिच बॉल खेलने की ट्रेनिंग देते रहेगी और वह हर मैच में गुड़-गोबर करते रहेंगे। भारत की जीत के बाद भी यह सवाल मुंह बाए खड़ा है। 

चौथे विकेट के लिए केएल राहुल और रोहित शर्मा के बीच 111 गेंद पर 91 रन की पार्टनरशिप हुई। सब ठीक चल रहा था, तभी राहुल को शरारत सूझी। वह डेविड विली के 31वें ओवर की दूसरी गेंद पर डाउन द ग्राउंड आ गए। गेंद का बाउंस संभाल नहीं सके और लॉफ्टेड ड्राइव मिडऑन पर खड़े स्टोक्स के हाथ। राहुल ने बनाए 39 और स्कोर 131 पर 4 आउट। सही मायनों में देखा जाए, तो इस शॉट की जरूरत नहीं थी। राहुल के जाने से रोहित दबाव में आ गए और आखिरकार आदिल रशीद के 37वें ओवर की पांचवी गेंद को स्लॉग हिट करने के प्रयास में मिडविकेट पर कैच दे बैठे। हिटमैन ने 101 गेंद पर 10 चौकों और 3 छक्कों के साथ 87 रन की पारी खेली। इसके बाद आदिल रशीद ने जडेजा को 8 के निजी स्कोर पर LBW कर दिया। मोहम्मद शमी 1 रन बनाकर विकेटकीपर को कैच दे बैठे। 

 

बुमराह और सूर्यकुमार यादव ने आठवें विकेट के लिए 30 गेंद पर 25 रन जोड़े। सूर्यकुमार यादव डेविड विली के 47वें ओवर की दूसरी गेंद पर डीप कवर्स को कैच दे बैठे। उन्होंने 47 गेंद पर 4 चौकों और 1 छक्के की मदद से 49 रन बनाए। बुमराह और कुलदीप ने आखिरी विकेट के लिए 22 गेंद पर 21 रन जोड़कर भारतीय पारी को 229 तक पहुंचाया। लक्ष्य छोटा जरूर था, लेकिन बूम-बूम के रहते कुछ भी संभव था। जसप्रीत बुमराह के पांचवें ओवर की पांचवीं शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद पर डेविड मलान 16 रन बनाकर प्लेड ऑन हो गए। अगली पिच्ड अप गेंद पर लैक ऑफ बाउंस के कारण जो रूट बीट हो गए और LBW करार दिए गए। रूट गोल्डन डक हुए और बुमराह ने बैक टू बैक 2 विकेट लेकर सनसनी मचा दी। इंग्लैंड संभलता, इससे पहले मोहम्मद शमी ने बेन स्टोक्स को 10 गेंद पर बगैर खाता खोले बोल्ड कर दिया। स्टोक्स स्टंप्स से हटकर बड़ा शॉट खेलना चाह रहे थे, लेकिन मोहम्मद शमी ने राउंड द विकेट आकर उनके स्टंप्स उखाड़ दिए। दसवें ओवर की पहली गेंद पर मोहम्मद शमी ने बेयरस्टो को भी 14 के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया। 30 पर 0 से 39 पर 4 आउट। भारतीय तेज गेंदबाजों ने अंग्रेजों की नाक में दम कर दिया। 

 

तेज गेंदबाजों के बाद कुलदीप यादव ने जोस बटलर को बोल्ड मारकर इंग्लैंड की आधी टीम वापस भेज दी। फ्लैट डिलीवरी आउटसाइड ऑफ पर बड़ा शॉट खेलने के लिए बटलर डीप इन द क्रीज गए। गेंद टप्पा खाने के बाद अंदर आई और बैट-पैड गैप से होकर विकेट से जा टकराई। बटलर 23 गेंद पर 10 रन बना सके और स्कोर 52 पर 5 आउट। यहां से इंग्लैंड को जीत के लिए 209 गेंद पर 178 रन की दरकार थी। मोईन अली और लियाम लिविंगस्टोन साझेदारी बना रहे थे। तभी मैन विथ गोल्डन आर्म मोहम्मद शमी ने 24वें ओवर की पहली गेंद पर मोईन अली को विकेटकीपर के हाथों कैच करा दिया। बगैर फीट मूवमेंट के फुलर लेंथ गेंद को ड्राइव करने के प्रयास में मोईन के बल्ले का बाहरी किनारा केएल राहुल के हाथ गया।

 

 मोईन ने बनाए 15 और स्कोर 81 पर 6 आउट। अब तक विकेटलेस रहे जडेजा ने 29वें ओवर की पहली गेंद पर क्रिस वोक्स को 10 के निजी स्कोर पर स्टंप करवा दिया। कुलदीप यादव के तीसवें ओवर की दूसरी रॉन्ग वन गेंद पर लिविंगस्टोन स्वीप मिस कर गए और 27 रन बनाकर LBW करार दिए गए। स्कोर 98 पर 8 खिलाड़ी आउट। मोहम्मद शमी ने 34वें ओवर की अंतिम गेंद पर आदिल रशीद को 12 के व्यक्तिगत स्कोर पर बोल्ड किया। जसप्रीत बुमराह ने 35वें ओवर की पांचवीं गेंद पर मार्क वुड को बगैर खाता खोले बोल्ड कर अंग्रेजों को ऑलआउट कर दिया। Pflnews को मेंशन करिए और अंग्रेजों के खिलाफ मिली प्रचंड जीत के लिए भारत को बधाई दीजिए।

 

यह भी पढ़े :-

राजस्थान विधानसभा चुनाव में जीजा-साली में मुकाबला धौलपुर सीट पर, देखना यह की कौन बाजी मार पाता है ?

 

30 अक्टूबर को शुरू हो जाएगी राजस्थान विधानसभा चुनाव नामांकन प्रक्रिया, देखना यह की किस पार्टी से भरेगा कौन नामांकन ?

 

 

Tags world cup 2023 india team winner world cup

संबंधित पोस्ट