Tweets from PFL News
क्योंकि सच को जरूरत थी
गुरुवार, 05 दिसम्बर 2024
ब्रेंकिग
न्यूज 

कोस्टगार्ड का पेपर हल करने के लेते थे 15 लाख:कंप्यूटर लैब को किराए पर लिया, ऐप से करते हैक; गैंग के 6 सदस्य गिरफ्तार-रविंद्र भाटी को धमकी देने वालों का हो एनकाउंटर:मारवाड़ राजपूत सभा के अध्यक्ष बोले- गोगामेडी को खो चुके; जेड श्रेणी की मिले सुरक्षा

आयुष्मान खुराना के पिता का मोहाली में निधन, काफी समय से थे बीमार

566 days ago   -    230 views

PFL News - आयुष्मान खुराना के पिता का मोहाली में निधन, काफी समय से थे बीमार

आयुष्मान खुराना के पिता व ज्योतिषाचार्य पी खुराना का मोहाली में निधन हो गया। इस बात की पुष्टि अभिनेता ने एक आधिकारिक वक्तव्य जारी कर की है। पी खुराना आयुष्मान खुराना के अलावा अपारशक्ति खुराना के भी पिता थे। उनका निधन आज (19 मई) शुक्रवार को हो गया है।

आयुष्मान खुराना के परिवार की ओर से पिता के निधन की दी गई जानकारी

आयुष्मान खुराना के परिवार की ओर से जारी आधिकारिक वक्तव्य में लिखा है, "हम भारी मन से इस बात की सूचना दे रहे हैं कि आयुष्मान और अपारशक्ति खुराना के पिता व ज्योतिषाचार्य पी खुराना का मोहाली में आज सुबह 10:30 बजे निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। हम सभी आपकी प्रार्थनाओं से अभिभूत हैं और आपने हमारे व्यक्तिगत क्षति में जो साथ दिया है। इसके लिए हम आपके आभारी है।"

पी खुराना ज्योतिष के क्षेत्र में दिए गए योगदान के कारण भी काफी लोकप्रिय थे

पी खुराना उत्तर भारत में ज्योतिष के क्षेत्र में अपने दिए गए योगदान के कारण काफी लोकप्रिय थे। वह पंजाब के चंडीगढ़ से थे। उन्होंने ज्योतिष पर पुस्तकें भी लिखी हैं। आयुष्मान खुराना ने 2020 में अपने पिता के बारे में बात की थी। उन्होंने कहा था, "मैं ज्योतिष में विश्वास नहीं करता लेकिन मेरे पिता जीवन भर इसका प्रशिक्षण देते रहे हैं। वह हमेशा मुझसे कहते थे कि बेटा पब्लिक की नब्ज पकड़ो। मैंने यही किया है।" आयुष्मान खुराना जल्द फिल्म ड्रीम गर्ल 2 में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके अलावा अनन्या पांडे की अहम भूमिका होगी। हाल ही में, फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया था। इसे काफी पसंद किया गया था।

Tags @p kurana @aayushmann khura @death #PFL News

संबंधित पोस्ट