Tweets from PFL News
क्योंकि सच को जरूरत थी
सोमवार, 16 सितम्बर 2024
ब्रेंकिग
न्यूज 

कोस्टगार्ड का पेपर हल करने के लेते थे 15 लाख:कंप्यूटर लैब को किराए पर लिया, ऐप से करते हैक; गैंग के 6 सदस्य गिरफ्तार-रविंद्र भाटी को धमकी देने वालों का हो एनकाउंटर:मारवाड़ राजपूत सभा के अध्यक्ष बोले- गोगामेडी को खो चुके; जेड श्रेणी की मिले सुरक्षा

'द केरला स्टोरी' बनी 200 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली दूसरी हिंदी फिल्म, 18वें दिन भी शानदार रही कमाई

481 days ago   -    258 views

PFL News - 'द केरला स्टोरी' बनी 200 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली दूसरी हिंदी फिल्म, 18वें दिन भी शानदार रही कमाई

‘द केरला स्टोरी’ साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। इस फिल्म ने अबतक 200 करोड़ की कमाई का आंकड़ा भी पार कर लिया है। अब तक इस फिल्म ने 204.47 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। प्रोड्यूसर विपुल शाह (Vipul Amrutlal Shah) और डायरेक्टर सुदीप्तो सेन (Sudipto Sen) की फिल्म द केरल स्टोरी में अदा शर्मा मुख्य भूमिका में हैं। 'द केरल स्टोरी' (The Kerala Story) को सेंटर बोर्ड की तरफ से ए सर्टिफिकेट दिया गया है।

ये है अबतक का कलेक्शन

फिल्म ने अभी तक 112.99 करोड़ रुपये से अधिक का बिजनेस कर लिया है। इसने अजय देवगन की फिल्म 'भोला' (90 करोड़ रुपये) और सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' (108 करोड़ रुपये) को पछाड़ दिया है। द केरला स्टोरी के ऊपर रणबीर कपूर की 'तू झूठी मैं मक्कार' ने 146 करोड़ रुपये और पठान ने 543 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।

ये हैं इस साल सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली टॉप 5 फिल्में

Pathaan
The Kerala Story
Tu Jhoothi Main Makkaar
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan
Bholaa

द केरला स्टोरी की कहानी

फिल्म द केरल स्टोरी की कहानी केरल में दूसरे धर्म की लड़कियों को बहला-फुसला कर इस्लाम कुबुल कर उन्हें जबरिया ISIS आतंकवादी बनाकर सीरिया को लेकर है। फिल्म के शुरुआती ट्रेलर में दावा किया गया कि 32,000 लड़कियों के साथ ऐसा किया गया है, लेकिन विरोध के बाद फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने इन नंबर्स को ट्रेलर से हटा लिया है और इसे तीन लड़कियों की कहानी बताया है।

'द केरल स्‍टोरी' बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन-

पहले हफ्ते में कमाई - 77.21 करोड़ रुपये,
दूसरे हफ्ते में कमाई - 80.36 करोड़ रुपये,
शुक्रवार, 15वें दिन की कमाई - 05.50 करोड़ रुपये,
शनिवार, 16वें दिन की कमाई - 08.50 करोड़ रुपये,
रविवार, 17वें दिन की कमाई - 10.00 करोड़ रुपये,
सोमवार, 18वें दिन की कमाई- 3.75 करोड़ रुपये,
18 द‍िनों में कुल कमाई- 204.47  करोड़ रुपये

Tags @the kerala story @the kerala story box office colletion #PFL News

संबंधित पोस्ट