Tweets from PFL News
क्योंकि सच को जरूरत थी
गुरुवार, 05 दिसम्बर 2024
ब्रेंकिग
न्यूज 

कोस्टगार्ड का पेपर हल करने के लेते थे 15 लाख:कंप्यूटर लैब को किराए पर लिया, ऐप से करते हैक; गैंग के 6 सदस्य गिरफ्तार-रविंद्र भाटी को धमकी देने वालों का हो एनकाउंटर:मारवाड़ राजपूत सभा के अध्यक्ष बोले- गोगामेडी को खो चुके; जेड श्रेणी की मिले सुरक्षा

मंगेतर राघव संग झूम कर नाची थीं परिणीति चोपड़ा, अब सगाई का वीडियो आया सामने

567 days ago   -    294 views

PFL News - मंगेतर राघव संग झूम कर नाची थीं परिणीति चोपड़ा, अब सगाई का वीडियो आया सामने

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने हाल ही में आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा संग सगाई की है। परिणीति और राघव ने 13 मई को दिल्ली के कपूरथला हाउस में धूमधाम से परिवार और खास दोस्तों की मौजूदगी में सगाई की जिसकी कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं।

इन तस्वीरों में न्यूली कपल एक-दूसरे के प्यार में खोए नजर आए थे। इसी बीच अब परिणीति और राघव का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में दोनों सगाई में जमकर डांस करते नजर आ रहे हैं। वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है।

मंगेतर संग झूम कर नाची थी परिणीति चोपड़ा

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा सगाई का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में परिणीति अपने मंगेतर राघव संग झूम कर डांस करती नजर आ रही हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं दोनों पंजाबी सॉन्ग पर झूमकर डांस करते दिख रहे हैं। इस दौरान एक्ट्रेस के एक्सप्रेशन देखने लायक है। इस दौरान परिणीति के राघव उनके स्टेप को फॉलो करने की पूरी कोशिश कर रही हैं। वीडियो में राघव और परिणीति की जोड़ी काफी क्यूट नजर आ रही है।

https://www.instagram.com/reel/CsXzZn9LB6m/?utm_source=ig_web_copy_link&igshid=MzRlODBiNWFlZA==

फैंस को पसंद आया सगाई का ये डांस वीडियो

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के इस डांस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है। इस वीडियो पर फैंस के लगातार कमेंट्स आ रहे हैं। इस पर कमेंट कर लोग जहां उनकी जोड़ी को हिट बता रहे हैं। वहीं, राघव का अंदाज भी सभी को काफी पसंद आ रहा है। इस पर कमेंट कर एक यूजर ने लिखा, ‘कोई दूल्हे को नचा दो।' एक ने परिणीति का मजाक उड़ाते हुए कहा, ‘मैं कभी पॉलिटिशियन से शादी नहीं करूंगी।' अब तक इस वीडियो को काफी बार देखा जा चुका है।

 

Tags @ragav chadda @parineeti chopra @aap #PFL News

संबंधित पोस्ट