Tweets from PFL News
क्योंकि सच को जरूरत थी
गुरुवार, 05 दिसम्बर 2024
ब्रेंकिग
न्यूज 

कोस्टगार्ड का पेपर हल करने के लेते थे 15 लाख:कंप्यूटर लैब को किराए पर लिया, ऐप से करते हैक; गैंग के 6 सदस्य गिरफ्तार-रविंद्र भाटी को धमकी देने वालों का हो एनकाउंटर:मारवाड़ राजपूत सभा के अध्यक्ष बोले- गोगामेडी को खो चुके; जेड श्रेणी की मिले सुरक्षा

150 करोड़ के क्लब में पहुंची 'The Kerala Story', इन फिल्मों के तोड़े रिकॉर्डस्

568 days ago   -    209 views

PFL News - 150 करोड़ के क्लब में पहुंची 'The Kerala Story', इन फिल्मों के तोड़े रिकॉर्डस्

द केरला स्टोरीसोशल मीडिया से लेकर बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। विवादों से साथ फिल्म को लोगों का समर्थन भी मिला और देखते ही देखते फिल्म 100 करोड़ के कल्ब  में भी शामिल हो चुकी है। सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर यूजर्स दो गुटों में बटे हुए है, लेकिन फिर भी यह फिल्म सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गयी है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अपने 12वें दिन अदा शर्मा स्टारर ने 9.65 करोड़ की कमाई की। फिल्म ने अब तक 156.69 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। 

फिल्म द केरला स्टोरी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर फिल्म का कलेक्शन बताते हुए ट्वीट किया- TheKeralaStory अब 2023 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म है ... दूसरे स्थान का दावा करने के लिए #TJMM और #KBKJ को पीछे छोड़ती है ... [सप्ताह 2] शुक्र 12.35 करोड़, शनि 19.50 करोड़, सूर्य 23.75 करोड़, सोम 10.30 करोड़, मंगल 9.65 करोड़। कुल: ₹ 156.69 करोड़। 

फिल्म बनी सियासी खेल

सच्ची घटना पर आधारित सुदीप्तो सेन की फिल्म द केरला स्टोरी पर लगातार सियासत जारी है। राजनीतिक पार्टियां अपने फायदे को देखते हुए स्वशासित राज्यों में बैन, तो कहीं टैक्स फ्री करने में लगी हुई हैं। कल यानि 8 मई को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने फिल्म को विकृत कहानी करार देते हुए बैन की घोषणा कर दी जबकि बीजेपी शासित प्रदेशों में फिल्म को एक के बाद एक टैक्स फ्री किया जा रहा है। वहीं कुछ दिनों पहले तमिलनाडु में मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ने कानून व्यवस्था को कारण बताते हुए रविवार यानि 7 मई को पूरे राज्य में फिल्म की स्क्रीनिंग रोक दी थी।

 

                        

Tags @the kerala story @the kerala story box office colletion #PFL News

संबंधित पोस्ट