Tweets from PFL News
क्योंकि सच को जरूरत थी
शनिवार, 27 जुलाई 2024
ब्रेंकिग
न्यूज 

कोस्टगार्ड का पेपर हल करने के लेते थे 15 लाख:कंप्यूटर लैब को किराए पर लिया, ऐप से करते हैक; गैंग के 6 सदस्य गिरफ्तार-रविंद्र भाटी को धमकी देने वालों का हो एनकाउंटर:मारवाड़ राजपूत सभा के अध्यक्ष बोले- गोगामेडी को खो चुके; जेड श्रेणी की मिले सुरक्षा

बजरंगी भाईजान के डायरेक्टर बोले- 'पठान' हमारा जवाब:फिल्मों के बॉयकॉट ट्रेंड पर कहा- विवाद मूवी को फ्लॉप नहीं कर सकता

493 days ago   -    271 views

PFL News - बजरंगी भाईजान के डायरेक्टर बोले- 'पठान' हमारा जवाब:फिल्मों के बॉयकॉट ट्रेंड पर कहा- विवाद मूवी को फ्लॉप नहीं कर सकता

राजस्थान आईटी फेस्ट में बॉलीवुड और सोशल मीडिया से जुड़े स्टार्स पहुंच रहे हैं। मंगलवार को आए बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर कबीर खान ने भी अपनी फिल्मों के साथ बदलते बॉलीवुड के माहौल पर चर्चा की।

जवाहर कला केन्द्र में आयोजित '​एक था टाइगर' सेशन में कबीर ने बॉलीवुड बॉयकॉट और पठान कंट्रोवर्सी पर बात की।

इस दौरान उन्होंने बताया कि एक फिल्म ऐसी बनाई थी कि उन्हें तालिबान से धमकी मिलती थी। शूटिंग रोकने के लिए भी बोल दिया गया था।

 

कबीर खान ने सेशन की शुरुआत पठान फिल्म पर चर्चा से की। उन्होंने कहा- पठान फिल्म बायकॉट ट्रेंड पर हमारी इंडस्ट्री का जवाब है। पठान ने 1300-1400 करोड़ कमाए हैं।

यह जवाब सभी के लिए काफी है। वैसे मैं एक बात सही कह सकता हूं कि कंट्रोवर्सी न तो फिल्म को हिट करती है न ही फ्लॉप कर सकती है। यह सब ऑडियंस पर ही डिपेंड करता है, उन्हें पसंद आई तो चलेगी। नहीं तो कुछ भी कर लो वह चलेगी नहीं।

कबीर खान ने कहा- इससे मिलने वाले अनुभव से मूवी के लिए भी नए आइडिया मिलते हैं। फिल्म बजरंगी भाईजान के लिए चांद नवाब का आइडिया उन्हें यूट्यूब पर एक वीडियो देखकर आया था।

इस मूवी को बनाने की वजह एक छोटी बच्ची थी। इसकी खबर उन्होंने पढ़ी जो अपने इलाज के लिए दिल्ली आई थी। फिल्म का प्लॉट वहीं से लिया गया

सलमान के बारे में बोले कबीर खान

सलमान खान के साथ काम करने के अपने एक्सपीरियंस को लेकर उन्होंने कहा- सलमान के साथ अब तक तीन मूवी की। जब हमने पहली मूवी साथ की थी उस समय कुछ बहस होती थी, लेकिन वह फिल्म की बेहतरी के लिए ही थे। यही वजह थी कि हमने एक साथ तीन फिल्में की।

फिल्म ट्यूबलाइट के नहीं चलने को लेकर कबीर खान ने कहा- कभी कभी ऐसा होता है कि हम जो बनाना चाहते हैं। वह नहीं बन पाता।

मेरी दूसरी फिल्मों की तुलना में यह फिल्म नहीं चल पाई। बतौर एक्टर सलमान का एक नया रूप इसमें देखने को मिला है। सलमान चाहते थे कि वह अपने अंदाज के अलग किरदार निभाएं।

यही हमने ट्यूबलाइट में किया। हमने इस फिल्म के लिए काफी मेहनत की थी, इसलिए हम दोनों ही काफी निराश हुए थे।

वैसे बजरंगी भाईजान का किरदार भी सलमान के लिए उनकी पर्सनैलिटी से अलग था, ऐसे में ट्यूबलाइट को लेकर ज्यादा सोच रहे थे। हमारे लिए फिल्म की जर्नी इम्पोर्टेंट है। उसका हिट या फ्लॉप होना लाइफ का पार्ट है।

Tags salman khan boycott trend pfl news pathan news

संबंधित पोस्ट