Tweets from PFL News
क्योंकि सच को जरूरत थी
बुधवार, 08 मई 2024
ब्रेंकिग
न्यूज 

कोस्टगार्ड का पेपर हल करने के लेते थे 15 लाख:कंप्यूटर लैब को किराए पर लिया, ऐप से करते हैक; गैंग के 6 सदस्य गिरफ्तार-रविंद्र भाटी को धमकी देने वालों का हो एनकाउंटर:मारवाड़ राजपूत सभा के अध्यक्ष बोले- गोगामेडी को खो चुके; जेड श्रेणी की मिले सुरक्षा

तिजारा से बड़ी खबर, महंत बालक नाथ ने मुख्यमंत्री पद के लिए किया बड़ा ऐलान

182 days ago   -    287 views

PFL News - तिजारा से बड़ी खबर, महंत बालक नाथ ने मुख्यमंत्री पद के लिए किया बड़ा ऐलान

Rajasthan Election :  यह बात सांसद महंत बालक नाथ ने बहरोड़ में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया के सामने आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कही। इसका सबसे महत्वपूर्ण पहलू हिंदुत्व के चेहरे के रूप में महंत बालक नाथ का तिजारा विधानसभा क्षेत्र से नामांकन था।

 

तिजारा से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार और अलवर सांसद महंत बालक नाथ ने मंगलवार को उन अफवाहों का खंडन किया कि उत्तर प्रदेश की तर्ज पर राजस्थान में भी योगीराज लागू किया जाएगा। नाथ विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. बहरोड़ में एक चुनाव प्रचार कार्यक्रम के दौरान तिजारा विधानसभा सीट से भाजपा के दावेदार महंत बालक नाथ ने घोषणा की कि वसुंधरा राजे सिंधिया राजस्थान की मुख्यमंत्री होंगी।

 

यह बात सांसद महंत बालक नाथ ने बहरोड़ में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया के सामने आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कही। इसका सबसे महत्वपूर्ण पहलू कथित तौर पर तिजारा विधानसभा क्षेत्र से महंत बालक नाथ को हिंदुत्व के चेहरे के रूप में चुना जाना था, जिसके कारण कई अटकलें लगाई गईं कि योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में अपनी भूमिका कैसे संभाल रहे हैं। इसी क्रम में राजस्थान में भी योगीराज मौजूद था, हालांकि महंत के बयान के बाद यह खत्म हो गया है।

 

गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने मंगलवार को भाजपा प्रत्याशी डॉ.जसवंत सिंह को अपना समर्थन देने के लिए बहरोड़ का दौरा किया था. इस कार्यक्रम में बीजेपी प्रत्याशी महंत बालक नाथ भी शामिल हुए. इस बार उन्होंने बैठक में देर से आने पर खेद जताया और दावा किया कि उनकी यात्रा का मकसद आने वाले मुख्यमंत्री का अभिनंदन करना था.

 

उन्होंने इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए संकल्प को दोहराते हुए वर्तमान विधायक बलजीत यादव पर हमला. उन्होंने आह्वान करते हुए कहा कि बहरोड की धरती से अधर्म को समाप्त करना है और जिन लोगों ने बहरोड की मिट्टी और युवाओं को खराब किया है, ऐसे लोगों को पटखनी नहीं देनी है, बल्कि ऐसी पटखनी देनी है, जिससे उसकी आने वाली नस्ले सरपंच का चुनाव लड़ने की भी नहीं सोच सकें.

 

यह भी पढ़े :

Rajasthan : आपराधिक मामलों को छिपाने का मामला आया सामने, क्या अशोक गहलोत नहीं लड़ सकते चुनाव ?

 

Rajasthan Election : कांग्रेस और भाजपा छोड़कर वो बागी प्रत्याशी निर्दलीय भरा पर्चा, बदल सकते है चुनावी गणित

 

Tags Rajasthan next cm bjp bjp rajasthan rajasthan vidhansabha Mahant Balak Nath

संबंधित पोस्ट