Tweets from PFL News
क्योंकि सच को जरूरत थी
शनिवार, 27 जुलाई 2024
ब्रेंकिग
न्यूज 

कोस्टगार्ड का पेपर हल करने के लेते थे 15 लाख:कंप्यूटर लैब को किराए पर लिया, ऐप से करते हैक; गैंग के 6 सदस्य गिरफ्तार-रविंद्र भाटी को धमकी देने वालों का हो एनकाउंटर:मारवाड़ राजपूत सभा के अध्यक्ष बोले- गोगामेडी को खो चुके; जेड श्रेणी की मिले सुरक्षा

रविंद्र सिंह भाटी के समर्थको ने दी भाजपा को खुली चेतावनी, शिव विधानसभा से बीजेपी की हार निश्चित

267 days ago   -    360 views

PFL News - रविंद्र सिंह भाटी के समर्थको ने दी भाजपा को खुली चेतावनी, शिव विधानसभा से बीजेपी की हार निश्चित

Rajasthan Election: राजस्थान विधानसभा चुनाव में भाजपा की तरफ से चौथी उम्मीदवार सूची जारी कर दी गई है जिससे पहले यह क्यास लगाए जा रहे थे, कि शिव विधानसभा क्षेत्र से जय नारायण विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र अध्यक्ष रविंद्र सिंह भाटी को टिकट दिया जाएगा | लेकिन ऐसा नहीं हुआ भाजपा की चौथी सूची से जारी हुआ कि शिव विधानसभा क्षेत्र से भाजपा ने स्वरूप सिंह खारा को उम्मीदवार घोषित किया है |

 

भाजपा की चौथी सूची जारी होने के बाद शिव विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक घमासान मच गया | जय नारायण विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र अध्यक्ष रविंद्र सिंह भाटी के समर्थकों की ओर से कहा जा रहा है कि भाजपा ने रविंद्र सिंह भाटी के साथ धोखा किया है इस धोखे को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और भाजपा को शिव विधानसभा क्षेत्र से हार का सामना करना पड़ेगा | आपको यह बता दें कि रविंद्र सिंह भाटी जो कि ट्विटर के ऊपर टॉप ट्रेंडिंग में चल रहे हैं जिसमें उनके चाहने वाले समर्थकों की तरफ से अपनी अपनी प्रतिक्रिया दी जा रहे हैं समर्थकों की तरफ से यह मांग की जा रही है, कि शिव विधानसभा क्षेत्र से रविंद्र सिंह भाटी को टिकट दी जाए |

 

रविंद्र सिंह भाटी जो जोधपुर की जय नारायण विश्वविद्यालय से पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं वह शिव विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की तरफ से टिकट की मांग कर रहे थे | आपको यह भी बता दे की हाल ही में रविंद्र सिंह भाटी ने भाजपा ज्वाइन की थी | जिसके बाद माना जा रहा था कि भाजपा उन्हें शिव विधानसभा से मैदान में उतारेगी। वहीं स्वरूप सिंह खारा को भाजपा ने अब मैदान में उतारा है। टवीटर ट्रेडिंग में स्वरूप सिंह खारा भी टॉप ट्रेडिंग में है। 

 

यह भी पढ़े : 

सचिन और सारा के तलाक का असर क्या पड़ सकता है पायलट की चुनावी रणनीति पर ?

 

Rajasthan Vidhansabha : क्या आज कांग्रेस की छठवीं उम्मीदवार लिस्ट घोसित होगी, झोटवाड़ा- हवामहल सीट पर उतारेगी इन दिग्गज चेहरों को

 

Tags ravindra singh bhati shiv vidhansabha seat bjp

संबंधित पोस्ट