Tweets from PFL News
क्योंकि सच को जरूरत थी
शनिवार, 27 जुलाई 2024
ब्रेंकिग
न्यूज 

कोस्टगार्ड का पेपर हल करने के लेते थे 15 लाख:कंप्यूटर लैब को किराए पर लिया, ऐप से करते हैक; गैंग के 6 सदस्य गिरफ्तार-रविंद्र भाटी को धमकी देने वालों का हो एनकाउंटर:मारवाड़ राजपूत सभा के अध्यक्ष बोले- गोगामेडी को खो चुके; जेड श्रेणी की मिले सुरक्षा

Rajasthan Vidhansabha : क्या आज कांग्रेस की छठवीं उम्मीदवार लिस्ट घोसित होगी, झोटवाड़ा- हवामहल सीट पर उतारेगी इन दिग्गज चेहरों को

267 days ago   -    91 views

PFL News - Rajasthan Vidhansabha : क्या आज कांग्रेस की छठवीं उम्मीदवार लिस्ट घोसित होगी, झोटवाड़ा- हवामहल सीट पर उतारेगी इन दिग्गज चेहरों को

Rajasthan Election 2023 : राजस्थान में बीजेपी ने 182 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. वहीं कांग्रेस के लिए 156 उम्मीदवार मैदान में हैं. राज्य में अब तक 241 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है.

 

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए आज कांग्रेस की छठी लिस्ट जारी हो सकती है. कांग्रेस ने अब तक 156 नाम जारी किए हैं और 44 नाम अभी भी लंबित हैं। जयपुर, कोटा और नागौर जैसे कुछ और स्थानों के नाम अभी तक सामने नहीं आए हैं।

 

विश्वस्त सूत्रों की मानें तो कांग्रेस जयपुर की झोटवाड़ा और फुलेरा सीट पर दोबारा कोशिश कर सकती है। कांग्रेस को उम्मीद है कि इन सीटों पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मशहूर हस्तियों को तैनात किया जाएगा। झोटवाड़ा से मौजूदा कांग्रेस विधायक लालचंद कटारिया ने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है। यदि कटारिया इस मामले में अपने फैसले पर अमल करते हैं, तो भाजपा के राज्यवर्धन राठौड़ को एक ओलंपियन से मुकाबला करना पड़ सकता है। ओलंपियन राज्यवर्धन राठौड़ दूसरे हैं।

 

कांग्रेस भी फुलेरा सीट पर नया दांव लगाना चाहती है. पिछले चार स्थानीय विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को भारी नुकसान हुआ है। यह सीट लगातार बीजेपी जीतती रही है. ऐसी स्थिति में खेल का मैदान बराबर करने के लिए कांग्रेस सुधार करने की इच्छुक है।

 

अब तक 241 उम्मीदवारों ने 301 नामांकन भरे

नामांकन के चौथे दिन राज्य में 105 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 151 उम्मीदवारों ने 195 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। अब तक प्रदेश में 241 उम्मीदवारों ने 301 नामांकन पत्र भरे हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि राज्य में चौथे दिन सादुलशहर, श्रीगंगानगर, सूरतगढ़, संगरिया, हनुमानगढ़, बीकानेर पश्चिम, कोलायत, डूंगरगढ़, नोखा, सादुलपुर, सरदारशहर, चूरू, रतनगढ़, सुजानगढ़, झुंझुनूं, मंडावा, नवलगढ़, उदयपुरवाटी, खेतड़ी, फतेहपुर, लक्ष्मणगढ़, धोद, सीकर, दांता रामगढ़, खंडेला, नीम का थाना, कोटपूतली, विराटनगर, दूदू,  आमेर, जमवा रामगढ़, किशनपोल, आदर्श नगर, मालवीय नगर, सांगानेर, बस्सी, किशनगढ़ बास, मुण्डावर, बहरोड़, थानागाजी, अलवर शहरी, राजगढ़-लक्ष्मणगढ़, कठूमर, डीग-कुम्हेर, भरतपुर,  हिंडौन, करौली,  बांदीकुई, महुवा, दौसा, गंगापुर, बामनवास, खंडार, किशनगढ़, मसूदा, केकड़ी, डीडवाना, जायल, डेगाना, मकराना, परबतसर, नावां, जैतारण, सोजत, पाली, बाली, सुमेरपुर, फलौदी, बिलाड़ा, शिव, पचपदरा, सिवाना, सांचोर, गोगुन्दा, खेरवाड़ा, उदयपुर ग्रामीण, उदयपुर, डूंगरपुर, आसपुर, चोरासी, गढ़ी, बांसवाड़ा, बागीडोरा, कुशलगढ़, कपासन, चित्तौड़गढ़, निम्बाहेड़ा, बड़ी सादड़ी, धरियावद, भीम, कुम्भलगढ़, नाथद्वारा, मांडल, भीलवाड़ा, शाहपुरा, मांडलगढ़, केशोरायपाटन, बूंदी, पीपल्दा, सांगोद, कोटा उत्तर, कोटा दक्षिण, अंता, डग और झालरापाटन विधानसभा क्षेत्रों में कुल 195 नामांकन पत्र दाखिल किए गए।

 

यह भी पढ़े :-

सचिन और सारा के तलाक का असर क्या पड़ सकता है पायलट की चुनावी रणनीति पर ?

 

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के ऊपर फायरिंग की, काफिले के दौरान हुई फायरिंग, किस का हो सकता है हाथ ?

 

Tags congress list rajasthan vidhansabha

संबंधित पोस्ट