Tweets from PFL News
क्योंकि सच को जरूरत थी
शनिवार, 02 नवम्बर 2024
ब्रेंकिग
न्यूज 

कोस्टगार्ड का पेपर हल करने के लेते थे 15 लाख:कंप्यूटर लैब को किराए पर लिया, ऐप से करते हैक; गैंग के 6 सदस्य गिरफ्तार-रविंद्र भाटी को धमकी देने वालों का हो एनकाउंटर:मारवाड़ राजपूत सभा के अध्यक्ष बोले- गोगामेडी को खो चुके; जेड श्रेणी की मिले सुरक्षा

देश के लोगों की रोजी-रोटी छीनकर अपने दोस्तों की तिजौरी भर रहे हैं- कन्हैया कुमार

671 days ago   -    879 views


PFL NEWS POLITICS DESK- कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने एक बार केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है.कन्हैया ने कहा कि इस देश में दो तरह के लोग रहते है.एक वो हैं जो इंसान को आपस में बांटना चाहते है, एक वो हैं जो नफरत की भाषा बोल रहे हैं.एक वो हैं जो इंसान को उनकी पहचान के आधार पर लड़ा रहे हैं, एक वो हैं जो देश के लोगों की रोजी रोटी छीनकर अपने दोस्तों की तिजौरियों में भर रहे है. दूसरी तरफ भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस है जो इस देश के लोगों को जोड़कर रखना चाहते हैं. उन लोगों के बीच में मोहब्बत का संदेशा लेकर जाना है. 

Tags

संबंधित पोस्ट