Tweets from PFL News
क्योंकि सच को जरूरत थी
सोमवार, 13 जनवरी 2025
ब्रेंकिग
न्यूज 

कोस्टगार्ड का पेपर हल करने के लेते थे 15 लाख:कंप्यूटर लैब को किराए पर लिया, ऐप से करते हैक; गैंग के 6 सदस्य गिरफ्तार-रविंद्र भाटी को धमकी देने वालों का हो एनकाउंटर:मारवाड़ राजपूत सभा के अध्यक्ष बोले- गोगामेडी को खो चुके; जेड श्रेणी की मिले सुरक्षा

सचिन पायलट क्यों छुपाना चाहते थे सारा से तलाक की जानकारी, क्यों हुआ तलाक यह वजह आई सामने

439 days ago   -    172 views

PFL News - सचिन पायलट क्यों छुपाना चाहते थे सारा से तलाक की जानकारी, क्यों हुआ तलाक यह वजह आई सामने

सचिन पायलट का तलाक हो गया, इस खबर की जानकारी पहले किसी को भी नहीं थी लेकिन इस बात का खुलासा तब हुआ जब उन्होंने नॉमिनेशन फाइल किया | लेकिन सवाल यह है कि जिस जोड़ी के चर्चे अक्सर राजनीतिक गलियारों में भी हुआ करते थे, उनमें ऐसा क्या हुआ कि करीब 20 सालों का रिश्ता टूट गया और क्या रही होगी वजह |

 

सचिन पायलट की तलाक की जानकारी पहले किसी को भी नहीं थी अब सवाल यह उठ रहा है कि सचिन पायलट अपने और सारा की तलाक की जानकारी क्यों छुपाना चाहते थे |

 

सचिन पायलट विधायक के तौर पर टोंक विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं मुख्य रूप से मुस्लिम गुर्जर माली और ऐसी मतदाताओं से बने इस निर्वाचन क्षेत्र की ऐतिहासिक संरचना के कारण जिस पार्टी का विधायक इस सीट से चुना जाता है वह कई वर्षों तक राजस्थान में सत्ता में रहती है |

 

कल राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सचिन पायलट टोंक विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करने गए नामांकन दाखिल करते समय फाइल के अंदर पत्नी के नाम के आगे उन्होंने अपनी पत्नी का नाम ना लिखकर तलाकशुदा लिखा जैसे ही यह जानकारी मीडिया में पता चली तो यह खबर बहुत तेजी से फैलने लगी और लोगों द्वारा इसकी वजह जानने की कोशिश करने लगे की क्यों सचिन पायलट का तलाक हुआ और उन्होंने यह जानकारी क्यों किसी से साझा नहीं की |

 

यह भी पढ़े :-

देश में सभी समस्याओं की जड़ है कांग्रेस सरकार, तिजारा में कांग्रेस पर क्यों गरजे योगी आदित्य नाथ ?

 

Tags sachin pilot rajasthan congress

संबंधित पोस्ट