Tweets from PFL News
क्योंकि सच को जरूरत थी
सोमवार, 16 सितम्बर 2024
ब्रेंकिग
न्यूज 

कोस्टगार्ड का पेपर हल करने के लेते थे 15 लाख:कंप्यूटर लैब को किराए पर लिया, ऐप से करते हैक; गैंग के 6 सदस्य गिरफ्तार-रविंद्र भाटी को धमकी देने वालों का हो एनकाउंटर:मारवाड़ राजपूत सभा के अध्यक्ष बोले- गोगामेडी को खो चुके; जेड श्रेणी की मिले सुरक्षा

राजस्थान : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को भी प्रवर्तन निदेशालय ने भेजा समन

326 days ago   -    192 views

PFL News - राजस्थान : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को भी प्रवर्तन निदेशालय ने भेजा समन

जयपुर : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने फेमा मामले के सिलसिले में राजस्थान स्थित होटल समूह ट्राइटन होटल्स एंड रिसॉर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड और वर्धा एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड, साथ ही इसके निदेशकों और प्रमोटरों, रतन कांत शर्मा और शिव शंकर शर्मा को तलब किया है। यह उनकी सबसे हालिया छापेमारी से है।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के संदिग्ध उल्लंघन के मामले में अदालत में पेश होने के लिए बुलाया है। गुरुवार को आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. सूत्रों के मुताबिक, वैभव गहलोत से शुक्रवार को नई दिल्ली या जयपुर में संघीय एजेंसी के कार्यालय में उपस्थित होने का अनुरोध किया गया है।

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 'ट्राइटन होटल्स एंड रिसॉर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड', 'वर्धा एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड' और इसके निदेशक और प्रमोटर शिव शंकर शर्मा, रतन कांत शर्मा और अन्य फेमा मामले में ईडी द्वारा जारी किए गए समन का विषय हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि प्रवर्तन निदेशालय पिछले कुछ समय से इनके खिलाफ छापेमारी कर रहा है.

यह महत्वपूर्ण है कि एजेंसी ने अगस्त में तीन दिन जयपुर, उदयपुर, मुंबई और दिल्ली में समूह और उसके प्रमोटर से जुड़े स्थानों पर छापेमारी की। इस छापेमारी के बाद, प्रवर्तन निदेशालय को ऐसी नकदी मिली जो आय के ज्ञात स्रोत 1.2 करोड़ रुपये के अनुपात से बाहर थी।

गौरतलब है कि गुरुवार सुबह प्रवर्तन विभाग ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के पांच ठिकानों पर छापेमारी की थी. इसके अलावा हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए ओम प्रकाश हुडला से जुड़ी संपत्तियों पर भी छापेमारी की गई. ईडी की उक्त छापेमारी सीकर, दौसा और जयपुर में हो रही है. यह छापेमारी राजस्थान टेस्ट पेपर लीक मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के तहत की गई थी।

 

यह भी पढे :-

Rajasthan - गोविन्द सिंह डोटासरा और ओमप्रकाश हुडला पर ED की रेड से बड़ी परेशानिया, राजस्थान में प्रवर्तन निदेशालय का बड़ा एक्शन

गुड़ामालानी विधायक कांग्रेस सरकार के मंत्री हेमाराम चौधरी ने लिया राजनीती से सन्यास, खड़गे को लिखा पत्र, राजनीति छोड़ने की बताई यह वजह

 

Tags ashok gahlot ed rajasthan vaibhav gahlot ed rajasthan sarkar

संबंधित पोस्ट