Tweets from PFL News
क्योंकि सच को जरूरत थी
सोमवार, 16 सितम्बर 2024
ब्रेंकिग
न्यूज 

कोस्टगार्ड का पेपर हल करने के लेते थे 15 लाख:कंप्यूटर लैब को किराए पर लिया, ऐप से करते हैक; गैंग के 6 सदस्य गिरफ्तार-रविंद्र भाटी को धमकी देने वालों का हो एनकाउंटर:मारवाड़ राजपूत सभा के अध्यक्ष बोले- गोगामेडी को खो चुके; जेड श्रेणी की मिले सुरक्षा

बिना सरकारी प्रोटेक्शन व मिलीभगत नहीं हो सकते पेपर लीक- गुढ़ा

627 days ago   -    531 views


PFL NEWS POLITICS DESK- राजस्थान में आरपीएससी पेपर लीक का मामला तूल पकड़ने लगा है.जब से राजस्थान पब्लिक सर्विस कमिशन के पेपर लीक की खबर सामने आई है तभी से सियासी हंगामा मचा हुआ है.एक तरफ जयपुर में पेपर लीक करने वाले गिरोह पर कार्रवाई जारी है.तो दूसरी तरफ कांग्रेस के ही मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ ऐसी बात कह दी जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया.उन्होंने कहा कि, “हम पेपर ठीक से नहीं करवा पा रहे हैं, पेपर लीक हो जाते हैं, इससे राजस्थान के युवा परीक्षार्थियों में निराशा की भावना बढ़ेगी.” इसके साथ ही मीडिया के सामने बातचीत करते हुए राजेन्द्र गुढ़ा ने ये भी कहा कि, “बार-बार पेपर लीक होना शर्मनाक घटना है. अगर ऐसे ही चलता रहा तो यूथ वोटर्स हमारा बेंड बजा देंगे” आपको बता दें कि पेपर लीक मामले के तार विदेश से जुड़े होने की खबरों के बीच इस बार गहलोत सरकार ने इंटरनेशनल गैंग के सरगना पर नकैल कसी है. जयपुर के कई ठिकानों पर छपामार कार्रवाई की जा रही है.

 

Tags

संबंधित पोस्ट