Tweets from PFL News
क्योंकि सच को जरूरत थी
गुरुवार, 05 दिसम्बर 2024
ब्रेंकिग
न्यूज 

कोस्टगार्ड का पेपर हल करने के लेते थे 15 लाख:कंप्यूटर लैब को किराए पर लिया, ऐप से करते हैक; गैंग के 6 सदस्य गिरफ्तार-रविंद्र भाटी को धमकी देने वालों का हो एनकाउंटर:मारवाड़ राजपूत सभा के अध्यक्ष बोले- गोगामेडी को खो चुके; जेड श्रेणी की मिले सुरक्षा

The Kerala Story: फिल्म देख लौट रही हिंदू लड़की का बदला मन, मुस्लिम प्रेमी को पहुंचाया जेल

563 days ago   -    392 views

PFL News - The Kerala Story: फिल्म देख लौट रही हिंदू लड़की का बदला मन, मुस्लिम प्रेमी को पहुंचाया जेल

'द केरला स्टोरी' फिल्म ने एक हिंदू युवती को ऐसा हौंसला दिया कि उसने अपने मुस्लिम प्रेमी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी। ये युवती यही फिल्म देखकर लौटी थी। उसके बाद वो सीधे थाने गयी और रिपोर्ट दर्ज करा दी। उसने शिकायत में कहा कि उसका मुस्लिम प्रेमी उस पर धर्मांतरण के लिए दबाव बना रहा है।  इस्लाम धर्म ना अपनाने पर वो भाई और मां को जाने मारने की धमकी दे रहा है।
इंदौर में द केरला स्टोरी फिल्म ने एक हिंदू युवती को धर्म परिवर्तन से रोक दिया। युवती ने मुस्लिम लड़के के खिलाफ खजराना थाने में मामला दर्ज करवा दिया। पुलिस ने लड़के को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

धर्म परिवर्तन के लिए दबाव

मामला खजराना थाना इलाके का है। यहां की हारुन कॉलोनी में रहने वाले मुस्लिम युवक की दोस्ती हिंदू युवती से हुई। जिस दौरान दोस्ती हुई उस समय युवती कोचिंग जाती थी। हिंदू युवती नंदानगर में रहती थी लेकिन मुस्लिम लड़के से दोस्ती के बाद उसका ब्रेनवाश किया गया और उसको खजराना इलाके में घर दिलवा दिया गया। वो वहां आकर रहने लगी। लड़की की शिकायत के मुताबिक इस दौरान लड़के ने उसके साथ कई बार शारीरिक संबध बनाए और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने के लिए वो मारपीट करने लगा।

मां-भाई की हत्या की धमकी

लड़की को धमकी दी गई कि यदि धर्म परिवर्तन नहीं किया तो उसके भाई और मां को मार डालेगा। युवती डर और बदनामी की वजह से चुप रही। इसी बीच द केरला स्टोरी फिल्म आई तो युवती ने फिल्म देखने के लिए लड़के से कहा लेकिन वो राजी नहीं हुआ। बाद में जैसे-तैसे वो फिल्म देखने जाने को राजी हुआ। फिल्म देखने के बाद लड़की में हिम्मत आयी। युवती ने लड़के से कहा ये कहानी तो मुझे मेरी जैसी लग रही है। तुम भी मेरा धर्म बदलवाना चाहते हो। मैं नही बदलूंगी।

पहले शारीरिक संबंध फिर धर्म बदलने का दबाव

लड़की के धर्म परिवर्तन से इंकार करने पर लड़के ने जमकर मारपीट की। तब जाकर युवती ने खजराना थाने जाकर एफआईआर करवाई। युवती ने अपनी शिकायत में कहा मुस्लिम लड़का मेरा धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव बना रहा है। प्रेम के जाल में फंसा कर कई बार शारीरिक संबंध बनाए और कहा मुस्लिम बन जाओ शादी कर लूंगा। अब इस्लाम धर्म अपनाने की बात कह रहा है।

लड़का 12वीं फेल, युवती नौकरीपेशा

खजराना थाना प्रभारी दिनेश वर्मा के मुताबिक हिंदू युवती और मुस्लिम युवक पिछले कुछ समय से लिव इन रिलेशन में रह रहे थे। द केरला स्टोरी फिल्म देखने के चार दिन बाद युवती ने शिकायत की। उसके आरोपों के आधार पर रेप, धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम समेत कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया गया है। युवती के पिता नहीं है। उसके परिवार में एक भाई और मां हैं। आरोपी युवक 12वीं फेल जबकि युवती अच्छी पढ़ी लिखी है। प्राइवेट नौकरी करती है। उसकी सैलरी 35 हजार रुपए महीने है। इसी सैलरी से ये आरोपी अपना खर्च उठाता था।

लव जिहाद का कहीं कोई गिरोह तो नहीं

पुलिस युवती के धारा 164 के तहत बयान दर्ज करवा रही,जिससे युवती बाद मे अपने बयानों से पलट ना जाए हालांकि पुलिस युवती को मीडिया के सामने भी नही आने दे रही है। इंदौर में सामने आए इस हैरान कर देने वाले मामले की जांच कर रही है कि इसके पीछे कोई संगठित गिरोह तो नहीं है,जो भोली भाली लड़कियों को लव जिहाद के जाल में फंसा रहा हो।

Tags @The Kerala Story @muslim boyfriend #PFL News

संबंधित पोस्ट